पुरुषोत्तम ने लिया नारायण से विजय श्री का आशीर्वाद

पुरुषोत्तम ने लिया नारायण से विजय श्री का आशीर्वाद

Spread the love


ब्यावरा/राजगढ:– दीपावली के अवसर पर ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र में जन संपर्क कर रहे है और आशीर्वाद लेने के लिए द्वार द्वार घर-घर जा रहे हैं इसी दौरान भाजपा के नारायण सिंह पंवार और कांग्रेस के पुरुषोत्तम दांगी का आमना सामना होकर मिलना चर्चा का विषय बन गया। नगर के बीचों बीच स्थित प्राचीन श्री बिहारी जी के मंदिर पर अंकूट का आयोजन चल रहा था कि नारायण, बिहारी जी महाराज का आशीर्वाद लेकर निकले ही थे कि रास्ते में पुरुषोत्तम मिल गए दोनों एक दूसरे के गले मिले,पुरुषोत्तम ने नारायण के पैर छूकर विजय श्री का आशीर्वाद लिया, यह वाक्या आमजन के लिए बहुत बड़ा संदेश भी माना जा रहा है की चुनाव के दौरान कोई भी नागरिक विचारो को लेकर चुनाव रंजिश न पाले दोनों ही प्रत्याशियों की तरह आपस में हिल मिलकर रहे,,,, धर्म शास्त्रों में दोनो ही नाम बिहारी जी के है मगर चुनावी समर में दोनों एक दूसरे को हराने के लिए मैदान में उतरे हुए है अब देखते आने वाले समय में नारायण और पुरुषोत्तम में से किसका परचम लहराता है।

राजगढ़ ब्यावरा