राजगढ़
दादा अपने घर के कोरोना संक्रमित सदस्यों से अलग कमरे में रहना। संक्रमित व्यक्तियों को घर से बाहर नही निकलने देना। घर की जरूरत के सभी सामान की पूर्ति की जाएगी। उन्हें किसी प्रकार की समस्या नही आने दी जायेगी। यह समझाईष कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने ब्यावरा में प्रोग्रेसिव स्कूल के पास कोविड-19 के मद्देनजर बने कंटेनमेन्ट जोन स्थित कोरोना वायरस से संक्रमित 11 सदस्यों के निवास स्थल के समीप पहुॅच कर उनके परिजनों को दी। उक्त सभी संक्रमित व्यक्ति 5 घरों में निवासरत है।उक्त क्षेत्र को कंटेन्मेन्ट जोन बनाया गया है।
इस अवसर पर उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को विटामिन सी, मल्टी विटामिन लेने तथा रोजाना योग करने की समझाईष भी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे 1075 टोल फ्री नम्बर डायल कर बताएं।
उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा सुश्री निधि सिंह को निर्देषित किया कि अनुभाग में बने कंटेनमेन्ट क्षेत्रों में पानी और आवष्यक सामान की पूर्ति में कमी नही रहें। इस हेतु आवष्यक स्वयं सेवियों की तैनाती की जाए। इसके साथ ही उन्होंने ब्यावरा में कोरोन्टाईन सेन्टर प्रारम्भ करने तथा इसमें ऐसे व्यक्तियों जिनके कोरोना जॉच हेतु सेम्पल लिए गए है, कि रिर्पोट आने तक रखने के निर्देष दिए। उन्होंने अनावष्यक घूमने-फिरने वाले व्यक्तियों के विरूद्व चालानी कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास में 100-100 बेड वाले कोरोन्टीन सेन्टर बनाए जाएं तथा भोजन-पानी आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।
उन्होंने निर्देषित किया कि कोविड केयर सेंटरों में कोरोना संक्रमित ऐसे व्यक्ति रखे जाए जिन्हे ऑक्सीजन आवष्यकता नही हो तथा उनके निवास में होम कोरोन्टाईन की व्यवस्था नही हो। उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर बनाए गए कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित करने तथा कंटेनमेंटन जोन घोषित करने संबंधित आदेष अपने स्तर से जारी करने के निर्देष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा सुश्री सिंह को दिए।
कंटेन्मेन्ट जोन के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, एस.डी.एम.सुश्री निधि सिंह साथ रहे। इस मौके पर पुलिस एवं राजस्व का अमला मौजूद रहा।
