
कोरोना से संक्रमित जरूरतमंद रोगियो के लिए राहत
राजगढ
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के सतत प्रयासो से जिला प्रशासन को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की पहली खेप इन्दौर से राजगढ कलेक्टोरेट पहुंची।पहली खेप मे 5-5 लीटर के 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पहुंचे हैं। जिसे बाद मे कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल को सोंपते हुए दो ऑक्सीजन कंसट्रेटर जीरापुर को एवं तीन-तीन सांरगपुर, नरसिंहगढ, तथा ब्यावरा कोविड केयर सेंटर को उपलब्ध कराने के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वस्थ्य अधिकारी को दिए। इस मौके पर उन्होने प्राप्त ऑक्सीजन कंसट्रेटर इंस्टाल कराकर भी देखा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की जिले की आवष्यकता अनुसार जरूरत पडने पर और भी ऑक्सीजन कंसट्रेटर मंगाये जायेगे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 10-10 लीटर के ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की दूसरी सप्लाई 17 अप्रैल 2021 को प्राप्त होगी। जिले के कोविड केयर केन्द्रो को 5-5 लीटर के तथा जिला अस्पताल को 10-10 लीटर के ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे। जो, कोरोना वायरस से संक्रमित ऐसे रोगियों जिन्हे ऑक्सीजन की तत्काल आवष्यकता है, के जीवन संकट को बचाने में बडी राहत प्रदान करेगा ।
इसके पूर्व कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया । अस्पताल के वार्डो की व्यवस्था देखी तथा जिला अस्पताल के औषधी भण्डार गृह का निरीक्षण किया एवं आवष्यक निर्देष दिए । उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन सह अधीक्षक को निर्देषित किया की उपलब्ध संसाधनो का पूरा -पूरा उपयोग किया जाए एवं दवाईयां , फेस किट, मास्क , हेण्ड वाष , सेनेटाईजर आदि कोविड केयर सेंटरो एवं फीवर क्लीनिको को भेजी जाये
