
*शादी समारोह में 50 से अधिक लोग सम्मलित नहीं हो सकेंगे*
*जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित*
समाचार
जिले की ऑक्सीजन निर्भरता अन्य जिलों पर नहीं रहे इस उद्देश्य से कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा जिले में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिवस में ऑक्सीजन प्लांट जिले में लग जाने की संभावना है।उन्होंने यह बात आज कलेक्टोरेट में आयोजित जिला संकट प्रबंधन समूह की आयोजित बैठक में बताई।इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक सारंगपुर श्री कुंवर कोठार, विधायक खिलचीपुर श्री प्रियव्रत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, अपर कलेक्टर श्री कमल चंद्र नागर,प्रभारी सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोशनी वर्धमान, सहित संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के बाजारों में भीड़ नियंत्रित करने के उद्देश्य से सील करने की कार्रवाई की जा रही है। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण की भयावहता में नियंत्रण पाया जा सके।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैवाहिक समारोह में किसी भी स्थिति में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे। इसका सख्ती से क्रियान्वयन करने के लिए राजगढ़ जिले में वैवाहिक कार्यक्रमों के आंकड़े संकलित गए हैं । उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त रूख अख्तियार करते हुए उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई भी करेगा ।।
इस अवसर पर उन्होंने सारंगपुर एवं खिलचीपुर अनुभाग के व्यापारियों द्वारा संपूर्ण कोरोना कर्फ्यू लगाने और शेष अनुभाग के व्यापारियों द्वारा निर्धारित समय के लिए व्यवसाय की छूट दिए जाने का सुझाव प्राप्त होने की जानकारी संकट प्रबंधन समूह को दी गई । समूह द्वारा चर्चा उपरांत सामूहिक रूप से जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लेकर जारी होने वाले आदेश के प्रति सहमति व्यक्त की गई ।
बैठक में समूह सदस्यों द्वारा किराना व्यापारियों को घर पहुंच सेवा देने,सब्जी के व्यवसायियों को ठेले से घर-घर सब्जियां विक्रय करने तथा दूध डेरियोंओं के लिए प्रातः 6:00 से 9:00 तथा शाम 5:00 से 7:00 तक का समय नियत करने तथा धार्मिक आयोजनों पर पूर्णतः रोकने की बात कही गई ।।
