
*मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला असहाय अवस्था में बैठी थी बस स्टैंड के नजदीक*
सुठालिया ब्यावरा राजगढ़ बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासन एवं प्रशासन स्तर पर लगातार हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं इसी के चलते दिनांक 17/04/2021 को कस्बा सुठालिया में कोरोना कर्फ्यू के कारण पूर्णतः लॉकडाउन था सभी लोग अपने अपने घर में थे व पूरा कस्वा बंद था। वहीं पुलिस टीम निरंतर कस्बे में भ्रमण कर लोगो को घरो में रहने की हिदायत दे रही थी, शाम होते होते थाना प्रभारी सुठालिया को सूचना मिली कि मानसिक रूप अस्वस्थ एक महिला एवं उसके साथ एक छोटी बच्ची काफी समय से बस स्टैंड सुठालिया में अकेले बैठी है।
सूचना मिलने पर तत्काल ही थाना प्रभारी सुठालिया दुर्जनसिंह बरकडे अपने स्टाफ के आरक्षक 687 सूरज, आरक्षक 162 विनोद चौधरी, मआर 945 प्रीति, मआर 987 इतिश्री राठौर के साथ बस स्टैंड सुठालिया पहुचे जहां एक महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ बस स्टैंड पर बैठी मिली जिससे पूछताछ की जो कुछ भी बताने में असर्मथ थी । उक्त महिला व बच्ची को थाने लाकर उर्जा महिला डेस्क प्रभारी उप निरीक्षक अरूंधति राजावत द्वारा अपने पास बैठाकर पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम पार्वतीबाई पति ज्वालाप्रसाद कुशवाह उम्र 28 साल निवासी ग्राम बरईपुरा विदिशा व अपनी लडकी 06 साल की होना बताया । आरक्षक 687 सूरज द्वारा तत्परता दिखाकर तुरंत विदिशा में संपर्क कर उक्त महिला के परिजनो के बारे में पता किया व उन्हे सुठालिया बुलवाकर उक्त महिला व उसकी बच्ची को उसके परिजनो भगवान सिहं पिता चिमनलाल कुशवाह उम्र 32 साल निवासी बरईपुरा विदिशा व हरिओम पिता चिमनलाल कुशवाह उम्र 24 साल निवासी बरईपुरा विदिशा को सुपुर्द किया गया साथ ही उनके आगामी रास्ते के लिए उन्हें कुछ सहयोग देकर रवाना किया गया।
थाना प्रभारी सुठालिया दुर्जनसिंह बरकडे व उर्जा महिला डेस्क प्रभारी उनि अरूंधति राजावत थाना सुठालिया सहित सुठालिया थाने की पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखा कर उक्त महिला को उसके परिजनों को सौंपने के फलस्वरूप आमजन में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी है वहीं महिला के परिजनों ने ह्रदय से पुलिस टीम का धन्यवाद भी दिया।
