जिले मे स्व सहायता समूह की दीदीया करेगी पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य

जिले मे स्व सहायता समूह की दीदीया करेगी पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य

 

नरसिंहगढ़/राजगढ:– जिले में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से ग्राम होमस्टे तैयार किए जा रहे है।ग्रामीण संस्कृति को बनाए रखने के लिए एक तंत्र के रूप में शहरी एवं कस्बों में रहने वाले समुदाय को
ग्रामीण की संस्कृति और रहन-सहन का अनुभव बोध कराया जायेगा।
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग व समन्वय से मध्यप्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संस्थाओं का चयन किया गया इसके अंतर्गत जिले के आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह के संकुल संगठन महिला शक्ति संगठन का चयन किया गया।
आज भोपाल संभाग कमिश्नर, संजीव सिंह, राजगढ़ जिला कलेक्टर गिरीश मिश्रा, महीप कुमार तेजस्वी सीईओ जिला पंचायत राजगढ़, SDM नरसिंहगढ, सीईओ जनपद पंचायत, आजीविका मिशन अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारा होमस्टे का भ्रमण किया गया।
प्रबंधक आशीष कौशिक जिला आजीविका मिशन संचालक सहित संस्था ग्रामीण पर्यटन को दे रहे बढ़ावा
ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समूह दीदीयों संस्था के साथ कार्य करेंगी,आगामी कार्ययोजना में मिशन द्वारा 1 वर्ष में ग्राम कोटरा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा साथ ही नरसिंहगढ़ के ग्राम कोटरा, छाबड़ का चयन किया गया है इन ग्रामों में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा होमस्टे तैयार किए जा रहे है वर्तमान मे 4 होमस्टे पूर्ण हो चुके है, जिसका कमिश्नर महोदय द्वारा भ्रमण किया व इस नवाचार कार्य को सराहा भी है साथ ही इन होमस्टे मे अब पर्यटक रात्रि विश्राम कर ग्रामीण जीवन अनुभव का लाभ ले सकता है।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा