ब्यावरा/राजगढ:– मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत शासन द्वारा 9 निर्माण कार्याे का भूमि पूजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार द्वारा किया गया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती लीलादेवी फूलसिंह कुशवाह की अध्यक्षता एवं नगर पालिका के पार्षदगण व जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ है।
राज्यमंत्री श्री पंवार द्वारा बताया गया कि नगरीय क्षेत्र ब्यावरा में (1) सीएम राइज स्कूल से गुना बायपास तक पेवर्स ब्लॉक निर्माण कार्य (2)इन्दौर नाके से रेल्वे चौराहे तक, सुभाषचन्द्र जी की प्रतिमा, भारत माता चौराहा, गुना नाका, दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर स्टोन रैलिंग कार्य (3) इन्दौर नाके पर स्वागत द्वार निर्माण कार्य (4) पीपल चौराहे पर हाईमास्क पोल कार्य (5) अंबेडकर चौराहे पर फ्लेग होस्टिंग कार्य (6) गुना नाके पर भारत माता की प्रतिमा स्थापना कार्य (7) रामेष्वर घाट का जीर्णाेद्वार निर्माण कार्य (8) इन्दौर नाके से रेल्वे चौराहे तक, स्वामी विवेकानन्द काम्पलेक्स तक इलेक्ट्रिक कार्य (9) दीनदयाल जी की प्रतिमा के पास फाउंटेन कार्य इस प्रकार मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत उपरोक्त सभी 9 कार्य स्वीकृत हुये है तो अतिशीघ्र ही प्रारम्भ कर दिये जावेगें।
इस दौरान भूमि पूजन कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलवर यादव, जिला महामंत्री अमित शर्मा, सहित पार्षद गोपाल जाटव, विष्णु साहू, रवि बड़ोने, विक्रम जगताप, श्रीमति हेमलता शर्मा, ज्ञानू विजयवर्गीय, कैलाश कुशवाह, गिरिराज शाक्यवार, श्रीमति सविता तायल, श्रीमति आशा शर्मा, युवा नेता राजू यादव,मुख्य नगर पालिका अधिकारी रईस खान सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।