ब्यावरा/राजगढ़:– संगठन पर्व अभियान के तहत जिला संगठन के चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में रायशुमारी में शामिल होने आए जबलपुर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अभिलाष पांडे का ब्यावरा में बाईपास पर युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरराज लववंशी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने हार माला पहनाकर भव्य स्वागत किया, स्वागतकर्ताओ में भाजपा के युवा नेता राजू यादव,उत्कृष्ट शर्मा, दिलीप भार्गव, मयूर गुप्ता, दीपक समारे, अजय गौड, समर्थ नागर, सरपंच संदीप शर्मा,सोनू सोनी,सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।