विद्यालयों के निरीक्षण हेतु कलेक्टर ने किया निरीक्षण दल का गठन

विद्यालयों के निरीक्षण हेतु कलेक्टर ने किया निरीक्षण दल का गठन

Spread the love

 

राजगढ/मप्र:– कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिले के विद्यालयों में शिक्षण गुणवता में सुधार, अनुशासन और प्रशासनिक प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करने, शिक्षकों एवं छात्रों के बीच संवाद एवं बेहतर समन्वय, परीक्षा परिणाम सुधार एवं शैक्षणिक उद्देश्यों की प्राति सुनिश्चित करने हेतु नियमित निगरानी और निरीक्षण किए जाने के लिए निरीक्षण दल का गठन किया गया है। उक्‍त दल में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निरीक्षण दल अधिकारी डी.ई.ओ करण सिंह भिलाला, ए.डी.पी.ओ मनीष शर्मा, प्राचार्य हरीश भंडारी है। इसी प्रकार डीपीसी कार्यालय से डी.पी.सी आर के यादव, ए.पी.सी. आर के गुप्‍ता, ए.पी.सी. ओ.पी. नामदेव तथा डाइट कार्यालय से डाइट प्राचार्य आर.के. मीना, व्‍याख्‍यता महेश कुमार चौहान एवं वरिष्‍ठ व्‍याठख्‍यता श्री ओ.पी. शर्मा को नियुक्‍त किया गया है। उक्‍त निरीक्षण दल के अधिकारी का दायित्‍व होगा कि वे विद्यालयों का नियमित निरीक्षण, शिक्षण प्रक्रियाओं का मूल्यांकन, विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की जांच, समस्याओं की पहचान कर समाधान हेतु सुझाव देना तथा प्रत्येक निरीक्षण के उपरांत एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर, प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगें।

राजगढ़ ब्यावरा