
राजगढ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि जिले के ब्यावरा स्थित विजय मेडिकल स्टॉकिस्ट के पास कोविड के मरीजों के लिए आकस्मिक उपयोग हेतु 142 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध है । उक्त मेडिकल स्टॉकिस्ट द्वारा जरूरतमंद रोगियों को एम आर पी पर सिविल सर्जन के अधिकृत प्रमाण पत्र पर प्रदान किए जाएगा । इस हेतु एम0डी0मेडिसिन चिकित्सक का पर्चा, एक्स-रे एवं सिटि स्केन की रिपोर्ट सहित रोगी एवं उसके अटेन्डर का आधार कार्ड एवं दोनो के मोबाईल नंबर दिया जाना आवष्यक होगा । उन्होने कहा कि यह व्यवस्था जरूरतमंत रोगी को उक्त इंजेक्षन की उपलब्धता सुनिष्चित करने के उद्ेष्य से की गई है । यह निर्देष उन्होंने कोविड-19 के मद्येनजर जिले में आवष्यक दवाईयों एवं संसाधनों की उपलब्धता एवं उनके समुचित उपयोग हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में दिए ।
आयोजित बैठक में उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देषित किया कि कुम्भ से लौटने वाले शतप्रतिषत श्रृध्दालुओं के कोविड-19 की जांच हेतु सेम्पल लिए जाएं । आरएटी टेस्ट में निगेटिव आने पर यदि उनके निवास में अलग रहने की व्यवस्था नहीं हो तो उन्हें निर्धाात अवधि के लिए संस्थागत कोरेन्टीन किया जाए। उन्होने कहा कि यदि संबंधित यह कहे कि उसके निवास पर अलग रहने की व्यवस्था है तो इसका सत्यापन ग्राम रोजगार सहायक से कराया जाए । इसी प्रकार उन्होंने कुम्भ से लौटे ऐसे श्रृघ्दालु जिनके आरटीपीसीआर टेस्ट कराए गए हो, को भी रिपोर्ट आने तक संस्थागत कोरेन्टीन करने के निर्देष उन्होंने दिए । उन्होंने कहा कि यदि किसी श्रृध्दालु की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे तत्काल कोविड केयर केन्द्र में शिफ्ट किया जाए । उन्होने निर्देषित किया कि यदि स्थान की कमी पडे तो स्कूल और छात्रवास का उपयोंग किया जाए एवं वहॉ आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाएं ।
बैठक में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो की तैनात कोविड केयर सेन्टरों में करने, प्रति विकास खण्ड प्रतिदिन 45 आरटीपीसीआर सेम्पल जांच हेतु भोपाल प्रयोगशाला प्रेषित करने,यथासंभव कोरेन्टीन केन्द्रो पर हीं सेम्पलिंग कार्य शिफ्ट करने तथा कोविड की जांच कराने वाले व्यक्ति को यहां-वहां घूमने नहीं देने संबंधितों को निदेर्षित किया ।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे और जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारी तथा विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी वीडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से जुडे रहे
