मै कोरोना वालिंटियर को गूगल मीट पर दिया प्रशिक्षण 45 साल से ज्यादा उम्र वालो को जागरूक हेतु अभियान मास्क लगाने की दी समझाईश

मै कोरोना वालिंटियर को गूगल मीट पर दिया प्रशिक्षण 45 साल से ज्यादा उम्र वालो को जागरूक हेतु अभियान मास्क लगाने की दी समझाईश

राजगढ “मैं कोरोना वालेंटियर“ अभियान अंतर्गत म प्र जन अभियान परिषद जिला राजगढ के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के आव्हा्न पर लगभग 1750 कोरोना वालेंटियर द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया है । ऐसे सभी वालेटियरों को उनके विकासखंड में ही प्रशिक्षण प्रदान किया जाना था । वर्तमान में कोराना संक्रमण के फेलाव को देखते हुए म. प्र. जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयकों द्वारा पंजीकृत सभी वालेंटियर का गूगल मीट पर 4 प्रशिक्षण दिवसों के दौरान विकासखंड राजगढ, नरसिंहगढ तथा सांरगपुर, में ऑनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस दौरान सभी को अपने अपने क्षेत्रों में विभिनन श्रेणियों में लोगो की मदद करना , मदद किस प्रकार से की जाए , लोगो को जागरूक किस प्रकार से किया जाये और कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने लोगों को जागरूक करने हेतु प्रशिक्षित किया गया ।
इस आशय की जानकारी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विष्णु नागर ने बताया कि मैं कोरोना वालेंटियर“ अभियान अंतर्गत म प्र जन अभियान परिषद जिला राजगढ के माध्यम से पंजीकृत वालेंटियर एंव परिषद द्वारा गठित प्रस्फुरटन समितियों द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को गांव -गांव और नगर -मोहल्ले में प्रेरित कर टीकाकरण सेंटर तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है । उन्हें वैक्सीन के फायदे के बारे में जानकारी देकर उन्हे सेंटर तक पहुचाया जाकर जागरूक कर कोरोना का वेक्सीन लगवाया जा रहा है । विकासखंड स्तर एंव ग्रामीण क्षेत्र में रोको टोको अभियान चलाकर लोगो को समझाईस दी जा रही है कि सबकी सुरक्षा एक मात्र मास्क ही है ।

राजगढ जिले में प्रस्फुटन समितिया सीएमसीएलडीपी के छात्र मेंटर्स आदि लोगो द्वारा प्रतिदिन जिले में 50 स्थानों को चिन्हित कर रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है । गाव में किसी भी बाहरी व्यक्ति का अगर प्रवेश होता है तो उसे रोक कर जानकारी लेने और कोरोना वायरस से बचने सावधानी बरतने की समझाई दी जा रही है ।
जिले में प्रदेष के मुख्यमंत्री के आवाहन पर “मैं कोरोना वालंटियर“ में स्वैच्छा से रजिस्ट्रेशन करवा कर स्वयं की प्रेरणा से अपने अपने गाँव और आस-पास के क्षेत्रों में प्रस्फुटन समिति, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि, छात्र,मेंटर्स एवं ऐसे अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वयं प्रेरणा से मुख्य मंत्री के आव्हान पर “में कोरोना वालंटियर“ में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर नगर एवं ग्रामो में लोगों को मास्क के उपयोग का महत्व समझाते हुए उन्हे मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं । मेरा मास्क मेरी सुरक्षा का संदेष दिया जा रहा है ।
उत्साहित वालेंटियर स्वयं के व्यय पर मास्क तैयार कर लोगों को निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। वे अपने ग्राम में किसी को भी बिना मास्क के बाहर नही निकलने देगे और जो बिना मास्क निकलेगा उसके साथ रोको- टोको का व्यवहार अपनाकर उन्हे मास्क पहने के लिये प्रेरित करते है। नगरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी समाज सेवकों ने मोर्चा संभाला है उन्होंने तय किया कि वे अपने ग्राम में किसी को भी बिना मास्क के बाहर नही निकलने देगे और जो बिना मास्क निकलेगा उसे रोकेगे और टोकेगें तथा उसे मास्क पहने तथा कोरोना वायरस से बचने के लिये प्रेरित करेंगे ।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा