कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उनके परिजन घबराए नहीं -कलेक्टर


जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कोरोना रोगियों के परिजनों से चर्चा की

राजगढ 23 कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कोरोने वायरस से संक्रमित रोगियों और उनके परिजनों से कहा है कि वे धैर्य बनाकर रखें । घबराएं नहीं । सकारात्मक सोच रखें । संक्रमित व्यक्ति शीघ्र स्वस्थ्य होकर घर लौटें, जिला प्रषासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी क्षमता से यह प्रयास कर रही है । यह बात उन्होंने जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित एक रोगी के परिजनों को समझाईश देते हुए कही । कलेक्टर श्री सिंह कोविड-19 के मद्येनजर उपचार व्यवस्थाओं ओैर रोगियों को आवष्यक दवाओं एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता जानने जिला अस्पताल पहुंचे थे ।
इसके साथ ही उन्होंने जिले के नागरिकों से भी अपील की है कि अभी भीड वाले स्थानों पर आने-जाने का समय नहीं है । शादी-विवाह और मृत्युभोज तो कभी भी किए जा ंसकतें हैं । कोरोना संक्रमण की बीमारी बहुत ही घातक है । अभी इससे बचने का समय है । मुह को मास्क से ढकें, सामाजिक दूरी बनाएं और हाथ सेनेटाईज्ड रखें । जब तक बहुत जरूरी नहीं हो घर से बाहर नहीं निकलें । घर पर रहें और कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में कोरोना वार्ड के सभी बिस्तर भरे हुए है । नए मरीजों को भर्ती किया जाना संभव नहीं है । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना के मरीजों की आवष्यक दवाईयों और ऑक्सीजन की निर्बाध उपलब्धता के लिए सतत प्रयत्नशील है । इसकी कमी नहीं होने दी जाएगी ।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कमल चन्द्र नागर, डिप्टी कलेक्टर श्री आष्ठाना मौजूद रहे ।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा