
कोविड-19 के मद्येनजर समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
राजगढ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि आगामी दिनों में विवाह के मुहूर्तों का देखते हुएं जिले में अधिक सख्या में शादी-विवाह होगें । वे ऐसे समारोंहो पर कडी निगाह रखें । निर्धारित संख्या से अधिक लोग एकत्रित नहीं हों । इस हेतु जारी प्रतिबंधात्मक आदेशो का सख्ति से पालन सुनिष्चित रहे । ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो । उन्होंने यह निर्देश आज 23 अप्रैल 2021 को आयोजित समीक्षा बैठक में दिए ।
उन्होनें निर्देशित किया कि केवल जिला चिकित्सालय में ही ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कोरोना के जरूरतमंद रोगियों के उपचार के लिए की गई है । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने स्तर पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं करें जिसकी पूर्ति वे नहीं कर सकें । वे बिना ऑक्सीजन की आवष्यकता वाले कोविड-19 के रोगियों को कोविड केयर केन्द्रों में उपचार हेतु भर्ती कराएं ।
समीक्षा के दौरान उन्होंने कोरोना की आर टी पी सी आर जांच कराने वाले व्यक्ति को अनिवार्य रूप से संस्थागत कोरेन्टाईन करने, ग्रामीण अंचलों में जहां सर्दी, खांसी और बुखार के रोगियों की संख्या अधिक हो वहां कंटेनमेन्ट जोन बनाने, जिले में कोविड वेक्सिनेशन हेतु नवीन स्थानों को चिन्हित करने एवं वेक्सिनेशन हेतु वहां केम्प लगाने, लक्षित व्यक्तियों के सत्यापन का कार्य ग्राम रोजगार सहायकों से कराने तथा आवष्यकतानुसार पचोर में कोविड केयर केन्द्र स्थापित करने के निर्देष भी दिए ।
