
ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन के स्टॉक की जानकारी देंगे अधिकारियो को
राजगढ -जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन सिलेण्डर के स्टाक की जानकारी एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन तथा कोविड-19 से संबंधित दवाईयें की आपूर्ति की जानकारी अद्यतन रखने एवं समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियां द्वारा चाहे जाने पर तत्काल प्रस्तुत करने जिला चिकित्सालय में तीन कर्मचारियां की तैनाती कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा तीन शिफ्टों में की गई है । नियुक्त कर्मचारी कार्यालयीन कार्य दिवसों एवं अवकाश दिवसों में निर्धारित समय में जिला चिकित्सालय में उपस्थ्ति होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे ।
जारी आदेश अनुसार प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से दोपहर बाद 4.00 बजे तक श्री दीपक जमीदार मोबाईल नंबर 9425659800, द्वितीय पाली में दोपहर बाद 4.00 बजे से रात्रि 12 बजे तक श्री हारूण अख्तर मोबाईल नंबर 9993414787 तथा तीसरी पाली में रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक श्री नरेष वर्मा मोबाईल नंबर 7999497985 को जिला चिकित्सालय में उपस्थित रहने एवं निर्देशो का पालन सुनिष्चित करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिए गए हैं ।
