प्रशासन द्वारा नगर में की जा रही चालानी कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप


ब्यावरा राजगढ़ स्थानीय प्रशासन SDM निधि सिंह तहसीलदार महेंद्र सिंह किरार एसडीओपी किरण अहीरवार और टीआई राजपाल सिंह राठौर की संयुक्त टीम ने कोरोना कर्फ्य का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ की गई कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है
लोकडाउन के बावजुद व्यापारियो द्वारा ग्राहको को दुकान खोलकर सामान बेचा जा रहा था जिसकी भनक प्रशासन को लगी स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सूचनाएं दी गई मगर बेअसर संबित हुई शादी विवाह के चलते ग्राहको की भीड़ व्यापारियों के लालच कारण बन रही थी जो प्रशासन के चुनोती बना हुआ था व्यापारीयो की मनमानी देख प्रशासन ने सख्त रूप अपनाया और चालानी कार्रवाई की गई जिसमे कुछ दिन पहले शिव शक्ति गारमेंट पर ₹20,000 रुपये की चालानी कार्यवाही से हडकंप मच गया उसके बाद से लगतार चल रही कार्यवाही मे आधा दर्जन से अधिक दुकानो के चालान बनाए गये जिसमे धान मंडी मे वानीता साडी ₹5000 , चूड़ीबाजार मे आज एक जनरल स्टोर ₹5000 और एक धानमंडी मे सोनी की दुकान पर 4500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा