कलेक्टर पहुंचे कोरोना संक्रमित रोगियों के बीच नापा ऑक्सीजन लेबल


जिला चिकित्सालय में 1 घंटे रहें कोरोना संक्रमित रोगियों के बीच

राजगढ़

अम्मा केसी हो ,दादा कैसे है। ऑक्सीजन लेवॅल तो अच्छा है। आप तो तेज़ी से ठीक हो रहें हो पांच दिन में अच्छा कवर किया है।
यह बात जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में कोरोना संक्रमित रोगियों से उनका स्वस्थ जानने पहुँचे उन्हके बीच कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कहीं ।
उन्होंने जिला चिकित्सालय के एन. आर.सी में बने कोविड वार्ड में भर्ती प्रत्येक कोरोना संक्रमित रोगियों से आत्मीयता से बात की। उन्हसे स्वास्थ का हालजाना दवाईया आदि की उपलब्धता की जानकारी ली इस अवसर पर प्रत्येक मरीज का ऑक्सीजन स्तर चेक करवाया औऱ उन्हके सामने अपना भी ऑक्सीजन का स्तर नपवाया।औऱ उन्होंने रोगी से कहा की आप का ऑक्सीजन लेबल एक समान्य स्वस्थ व्यक्ति के लगभग बराबर है।आप तो बिल्कुल ठीक हो रहें हो ।

इस अवसर पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस यदु, सिविल सर्जन डॉ आर एस परिहार साथ रहे और भर्ती रोगियों की हिस्ट्री बताई ।।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा