
सठालिया जिला राजगढ में अपराधिक प्रवत्ति के लोगो की धर पकड हेतू जिले के समस्त थाना प्रभारियो को लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।
निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुठालिया द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अपराधिक प्रवत्ति के लोगो को टीम बनाकर पकडने हेतू कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रभारी सुठालिया निरीक्षक दुर्जनसिंह बरकडे को दिनांक 23/04/2021 को मुखविर द्धारा सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टैंड सुठालिया जीन ग्राउंड में एक व्यक्ति हाथ में लोहे की धारदार तलवार लिये खडा है जो कोई गंभीर घटना घटित कर सकता है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर थाना प्रभारी सुठालिया द्धारा अपने थाने के कार्यवाहक प्रआरक्षक 491 विनोद, आरक्षक 916 मनमोहन एवं आरक्षक 162 विनोद के साथ बस स्टैंड जीन ग्राउंड पहुचकर देखा तो एक व्यक्ति हाथ में एक लोहे की धारदार तलवार लिये खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लाग जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो अनरगल बाते करने लगा जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रामनारायण सोंधिया उम्र 19 साल निवासी ग्राम नरी थाना सुठालिया का होना बताया तथा पास रखी तलवार के संबंध में अपने पास कोई कागजात नही होना बताया । उक्त व्यक्ति का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाया जाने से मौके पर उसके कब्जे से एक लोहे की धारदार तलवार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरूध थाना सुठालिया में अपराध क्रमांक 177/2021 धारा 25 आर्म्स एक्टा का कायम कर आरोपी को माननीय न्याययालय पेश किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सुठालिया निरीक्षक दुर्जनसिंह बरकडे व उनकी टीम के कार्यवाह प्रआरक्षक 491 विनोद, आरक्षक 916 मनमोहन एवं आरक्षक चालक 162 विनोद का महत्वपुर्ण योगदान रहा।
