राजगढ:–मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव के सतत प्रयास से भोपाल संभाग ज्वाइन डायरेक्टर शिक्षा विभाग के द्वारा जिला राजगढ़ के माध्यमिक शिक्षकों के 12 वर्ष एवं 24 वर्ष के क्रमोन्नति प्रस्ताव पर छानबीन कमेटी के द्वारा सभी प्रस्तावों का निराकरण करते हुए दिनांक 24,12,2024 को माध्यमिक शिक्षक क्रमोन्नति आदेश जारी किए गए संभाग भोपाल के 5 जिलों में जिला राजगढ़ के आदेश सबसे पहले निकलने पर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा राजगढ़ के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री करण सिंह जी भिलाला एवं उनके कार्यालय स्टाफ द्वारा समय पर प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षकों के जेडी कार्यालय भोपाल में उपलब्ध कराने पर आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 को मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला संयोजक नागेंद्र सिंह गुर्जर ,मुकेश कुमार शर्मा सुठालिया, यशवंत यादव भड़क्या ,कृष्णपाल शाक्यवार चाठा, मुकेश शर्मा बालाजी, राजेश कुमार गोड़ जन शिक्षक राजगढ़ आदि सदस्यों ने उपस्थित होकर जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनके कार्यालय स्टाफ का फूल माला मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह जी भीलाल जी ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षकों के कोष लेखा भोपाल से वेतन निर्धारण/ अनुमोदन करवाते हुए शीघ्र ही एरियर राशी के लिए मैं सभी वेतन आहरण केंद्रो को पत्र जारी कर रहा हूं जिससे समय सीमा में काम पूर्ण करवाते हुए एरियर का भुगतान करवाया जाएगा।

