प्राचार्य एवं शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

प्राचार्य एवं शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

Spread the love

राजगढ/biaora:–कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने निर्देशानुसार जिले के समस्‍त शासकीय स्‍कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थित सुनिश्चित करने हेतु डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री निधि भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला व लोक सेवा प्रबंधक श्री सपन गुप्‍ता को कलेक्‍ट्रेट कार्यालय स्थिति कंट्रोल रूम से प्रात: 10:30 बजे से शिक्षिकों की उपस्थिति हेतु विडियों कॉल करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में 07 जनवरी को प्रात: 10:35 बजे से प्राचार्य शासकीय हाई स्‍कूल कूपा संकुल केन्‍द्र पाडल्‍यामाता विकासखण्‍ड सारंगपुर, प्राचार्य शासकीय हाई स्‍कूल नादनी विकासखण्‍ड जीरापुर, शासकीय हाई स्‍कूल मोहन विकासखण्‍ड जीरापुर के प्रयोग शासकीय सहायक आदित्य गुप्‍ता व भृत्‍य  जावेद खान, शासकीय हाई स्‍कूल पारसाना विकासखण्‍ड ब्‍यावरा के माध्‍यमिक शिक्षक दिलीप कुमार बिरथरे व प्राथमिक शिक्षक श्रीमती कोमल यादव तथा शासकीय हाई स्‍कूल मोहन विकासखण्‍ड जीरापुर के श्री तोबियत खेस्‍स, माखन लाल पुष्‍पद,  राजू लाल मालवीय, रूपेश बैरागी व श्रीमती रेणुका शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। जिस पर इस संबंध में अपना स्‍पष्‍टीकरण तीन दिवस में प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए गए। जवाब प्रस्‍तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

राजगढ़ ब्यावरा