आरटीओ द्वारा स्कूल बसों की चैकिंग, दो बस जप्त पाँच बसों पर 16 हजार जुर्माना 

आरटीओ द्वारा स्कूल बसों की चैकिंग, दो बस जप्त पाँच बसों पर 16 हजार जुर्माना 

राजगढ/ब्यावरा:– कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेन्द्र वैश्य द्वारा ब्यावरा एवं पचौर में दल के साथ स्कूल बसों की चैकिंग की गई। जिसमें दो बसों के दस्तावेज अपूर्ण पाये जाने पर जप्त किया गया तथा पाँच बसों से 16 हजार रूपये का राजस्व वसूल किया गया, जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सभी स्कूल संचालकों को बताया है कि वे संस्था की वाहनों के संपूर्ण दस्तावेज पूर्ण होने पर तथा वाहन दुरूस्त होने पर संचालित करें। बसों को ओव्हर स्पीड से न चलायें और बच्चों को बस में क्षमता अधिक न बैठाएं, साथ ही समस्त स्कूल संस्था चालक अपनी बसों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार ही बसों का संचालन करें।

इसी के साथ ही सड़क सुरक्षा माह के तारतम्य मे राजगढ़ बस स्टेण्ड पर चालक एवं परिचालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में 81 चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्रों का परीक्षण किया गया। उक्‍त शिविर में कार्यालय सहायक राजदेव शर्मा, छोटेलाल, प्रेमनारायण कुरैचया, चंद्रकात नागर, राहुल शर्मा, आर.आई रविकांत शुक्ला, यातायात प्रभारी निरीक्षक देवनारायण पाण्डेय, यातायात सुबेदार प्रशान्त शर्मा, एएसआई मोहन तथा यातायात के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा