ब्यावरा में बना खाटूधाम मंदिर में विराजेंगे श्याम 

ब्यावरा में बना खाटूधाम मंदिर में विराजेंगे श्याम 

 

राजस्थान की तर्ज पर बना श्याम बाबा का मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर श्याम प्रेमियों की बैठक 

राजस्थान की तर्ज पर बना श्याम बाबा का मंदिर

ब्यावरा/राजगढ;– राजगढ जिले के दो नेशनल हाईवे के संगम स्थल पर बस ब्यावरा शहर में हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे के नाम से प्रसिद्ध खाटू श्याम का राजस्थान के खाटू श्याम बाबा के मंदिर की तर्ज पर हुबहू मंदिर का निर्माण किया गया है। यह मंदिर अब बनकर तैयार हो चुका है। अब मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है। शुभ संकल्प के पूर्ण होने के साथ भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित करने के लिए गुरुवार को श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर अरन्या पुल के पास बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक, धार्मिक संगठन संस्थाओं सहित खाटू श्याम भक्त मौजूद रहे। बैठक में आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें तय किया गया कि 2 फरवरी से 8 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। 2 फरवरी को भव्य चल समारोह के साथ बाबा खाटू श्याम जी नगर भ्रमण करेंगे। इस के साथ प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू होगा। जो 7 फरवरी तक चलेगा। 8 फ़रवरी को प्रथम दर्शन एवं महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा। बैठक में नगर के. कई गणमान्य नागरिक एवं श्याम भक्त उपस्थित थे।

राजस्थान कि तर्ज पर बना मंदिर
राजस्थान खाटू श्याम मंदिर तर्ज पर बने मंदिर को राजस्थान के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह ने बताया कि खाटू श्याम राजस्थान के तर्ज पर मंदिर का निर्माण किया गया हैं। जिले में खुजनेर के बाद ब्यावरा बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने का लाभ भगतों को मिलेगा। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरें लगाए गए है। भगतों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था परिसर में ही कराई गई है। नेशनल हाईवे अरन्या पुल के पास बने इस मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए महायज्ञ होगा।
अरन्या पुल के पास हरसिद्धि माता मंदिर परिसर बन रहा मंदिर
आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर गुना मार्ग स्थित अरन्या पुल के पास हरसिद्धि माता मंदिर का जीर्णोद्धार के साथ खाटू श्याम मंदिर की तर्ज हुबहू मंदिर का निर्माण किया गया है। जिले में अब खाटू श्याम के दो मंदिर हो जाएंगे। पहला मंदिर खुजनेर में और दूसरा मंदिर ब्यावरा में होगा। जहां श्री श्याम प्रेमियों को हारे के सहारे श्री श्याम के दर्शन का लाभ आसानी से मिल सकेंगे। यहां माता मंदिर के निर्माण के साथ खाटू श्याम का मंदिर बनाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन के साथ श्री श्याम के दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा। इस परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को एक साथ तीन देवी-देवता श्री हनुमानजी, माता हरसिद्धि के दर्शन के साथ खाटू श्याम के दर्शन प्राप्त होंगे।

जिले में बड़ी तादात में हैं श्री श्याम प्रेमी
खाटू श्याम के नाम से प्रसिद्ध श्री श्याम राजगढ़ जिले में भी प्रसिद्ध हैं। यहां हजारों की सं या में श्याम प्रेमी हैं, जो बाबा श्याम के दर्शन के लिए हर ग्यारस पर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर पहुंचते हैं। जो भक्त वहां नहीं पहुंच पाते, वह खजनेर स्थित खाटू श्याम मंदिर पर जाकर श्री श्याम से अपनी अर्जी लगाते हैं। यहां राजगढ़ जिले के अलावा शाजापुर, आगर, सिहोर, भोपाल, गुना सहित विदिशा आदि जिला व शहरों से श्याम प्रेमी बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। अब प्राण प्रतिष्ठा के बाद ब्यावरा में श्याम भक्तों का ताँता लगेगा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा