ब्यावरा लाखो की चोरी का एसपी ने किया पर्दाफाश, मशरूका बरामद, पुलिस टीम को दी बधाई

ब्यावरा लाखो की चोरी का एसपी ने किया पर्दाफाश, मशरूका बरामद, पुलिस टीम को दी बधाई

आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आए अंतराज्यीय आरोपी

ब्यावरा/राजगढ:–ब्यावरा क्षेत्र सराफा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर हुई लाखो की चोरी से नगर में सनसनी फेल गई , चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते जा रहे जो पुलिस भी हैरान परेशान थी,चोरो को पकड़ना बहुत बड़ी चुनौती बन गई थी
जिले के आला अधिकारी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स, डॉग स्क्वायड और साइबर एक्सपर्ट्स के साथ तड़के सुबह 5 बजे मौके पर उपस्थित थे, लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ परंतु जैसे ही नकबजनी की घटना की बात साफ हुई तो चोरी गए सामान का आंकलन शुरू हुआ, फरियादी की सूचना पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 06/2025 धारा 331(4), 305 A बीएनएस एवं अपराध क्रमांक 10/2025 धारा 331(4), 305 A बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस टीम के अथक प्रयास के चलते नववर्ष पर मिली लगातार दूसरी सफलता, पुलिस टीम ने 05 आरोपी गिरफ्तार किए जिनसे 01 लाख 40 हजार रुपए नगद, 06 किलो 850 ग्राम चांदी के आभूषण सहित 22 ग्राम सोना किया बरामद, आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर और भी पूछताछ की जाएगी।

चोरी के मामले में पुलिस टीम को मशरूका की बरामदगी
1- ग्राम तीतरवासा, ग्राम जरेल और ग्राम दूधी के कंजर डेरों पर दबिश दी गई,
2- काली सिंध नदी के किनारे आरोपी के ठिकानों पर दबिश,
3- जिले के ग्राम दूधी, राजगढ़ ग्राम माचलपुर सहित राजस्थान के ग्राम जरेल, ग्राम किशनपुरिया, ग्राम तीतरवासा जैसे कई क्षेत्रों से जुड़े हैं आरोपियों के तार ।
4- मध्य प्रदेश ही नहीं देश के अन्य राज्यों की पुलिस को भी थी आरोपीगणों की तलाश, तकनीकी विवेचना एवं सीसीटीवी की मदद से धराए आरोपी।

आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस ने तकरीबन 400 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली,व्यापारी के प्रतिष्ठान पर हुई चोरी के फुटेज,के आधार पर तकनीकी टीम का अहम योगदान रहा,
वहीं पुलिस टीम ने आपसी सामंजस्य, टीम वर्क और लगातार मेहनत से परत दर परत किया घटनाओं का खुलासा।

घटना का विवरण

दरअसल मामला इस प्रकार है कि ग्राम दूधी के रूपेश कंजर और थाना क्षेत्र राजगढ़ में रहने वाले ग्राम माचलपुर के बकट तंवर ने कर्ज के चलते चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जिसके चलते उन्होंने दिनांक 02/01/2025 को ब्यावरा में तीन-चार स्थानों पर घटना को अंजाम देने का प्रयास किया और घने कोहरे का लाभ उठाते हुए दो सूने घरों का ताला तोड़कर घटना को करने में सफल हुए थे, और अधिक लालच के कारण इन्होंने एक बड़ी घटना को अंजाम देने का मंसूबा बनाया और राजस्थान के एक कंजर गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर लगातार अगली रात दिनांक 03/01/2025 को सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर धावा बोलकर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया, परंतु पुलिस टीम की लगातार कोशिश और मुस्तैदी के चलते तीनों मामलों के आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ ही गए, मामले के अन्य आरोपियों की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी
1. रूपेश पिता धीर सिंह कंजर, उम्र 21 साल, निवासी ग्राम दूधी, थाना करनवास, जिला राजगढ़

2. गोविंद पिता गोंदिया कंजर, उम्र 29 साल निवासी ग्राम किशनपुरिया, थाना सदर, जिला झालावाड़, राजस्थान *(जिले सहित अन्य राज्यों में पूर्व से है 06 अपराध)*

3. बनकट पिता गोवर्धन तंवर, उम्र 30 साल, निवासी ग्राम माचलपुर, थाना कोतवाली, जिला राजगढ़ *(जिले सहित अन्य राज्यों में पूर्व से है 02 अपराध)*

4. राजेश पिता मोहन कंजर, उम्र 19 साल, निवासी ग्राम किशनपुरिया, थाना सदर, जिला झालावाड़, राजस्थान *(जिले सहित अन्य राज्यों में पूर्व से है 07 अपराध)*

5. विक्रम पिता बादाम कंजर, उम्र 22 साल, निवासी ग्राम तीतरवासा, थाना सदर, जिला झालावाड़, राजस्थान *(जिले सहित अन्य राज्यों में पूर्व से है 02 अपराध)*

जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.),ने जिले सहित पुलिस टीम को बधाई दी

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा