राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार ने विद्यार्थियों के साथ किया सामूहिक सूर्य नमस्कार

राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार ने विद्यार्थियों के साथ किया सामूहिक सूर्य नमस्कार

श्री पंवार ने कहा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का कण कण हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं

राजगढ/ब्यावरा:– प्रदेश सरकार के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार ने स्वामी विवेकानंद जयंती ” युवा दिवस” के अवसर पर ब्यावरा के सीएम राइज स्कूल में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आज का यह दिन हर भारतीय युवा के लिए बहुत बड़ी प्ररेणा का दिन है, नए संकल्‍प लेने का दिन है। आज एक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैभवशाली और गौरवशाली राष्ट्र बनकर विश्व गुरू के रूप में पहचान बना रहा है।
स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने राष्ट्र भक्ति और युवा शक्ति को सर्वोपरि माना , उन्होंने स्व-संस्कृति के प्रति न सिर्फ देशवासियों को जागरूक किया, बल्कि विश्व को वेदांत और योग दर्शन से प्रभावित भी किया। रामकृष्ण मिशन के माध्यम से उन्होंने ‘नर सेवा को ही नारायण सेवा’ का पर्याय बनाया। शिकागो में हुए विश्व धर्म संसद में उन्हें बोलने के लिए 2 मिनिट का समय भी नहीं दिया जा रहा था परंतु जब उन्होंने बोलना शुरू किया तब उनके प्रारंभ के 2 शब्दों ने उनके वक्तत्व को सबसे महत्वपूर्ण बना दिया, मैं प्रदेश के सभी स्कूलों से अनुरोध करूंगा कि स्वामी जी के जीवन का साहित्य बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल में उपलब्ध होना चहिए और बच्चों को उस साहित्य को पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। स्‍वामी विवेकानन्‍द भारत के युवा को अपने गौरवशाली अतीत और वैभवशा‍ली भविष्‍य की एक मजबूत कड़ी के रूप में देखते थे।
आज उनकी जयंती पर हमें उनके इस कथन से प्रेरणा लेना चाहिए कि- “मनुष्य यदि निश्चय कर ले और रास्ता बना ले तो कोई कार्य असंभव नहीं है।” उन्होंने कहा था कि जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए चैन से मत बैठो, लक्ष्य की ओर बढ़ते चलो।
राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया, शरीर में ताकत होगी,तब बड़ा काम कर सकोगे, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें रोज योग करना चाहिए। तुम सोचोगे तुम कमजोर हो, तो तुम कमजोर बन जाओगे, तुम सोचोगे तुम मजबूत हो तो तुम मजबूत बन जाआगे। साथियो आज 21वीं सदी का यह कालखंड, 21वीं सदी का यह दशक भारत के लिए बहुत सौभाग्‍य लेकर आया है। हम भाग्‍यशाली है कि भारत की अधिकतर आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है। हम इस अवसर का पूरा लाभ उठा सकें। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बीते वर्षो में भारत में अनेक महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए, अनेक नीतियां बनाई गई है। युवा शक्ति को सही मायने में राष्‍ट्र शक्ति बनाने का एक व्‍यापक प्रयास आज देश में देखने को मिल रहा है।
इस दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा