ब्यावरा- कोरोना काल मे इंसान बड़े नाजुक दोर से गुजर रहा है हर इंसान को कोरोना का भय सता रहा धन दोलत माल खजाना इंसान के कोई काम नही आ रहा है कोरोना संक्रमीत मरीज और उसके परिजन भगवान से ऑक्सीजन सिलेंडर और रेडमीसीवर इंजेक्शन मिलने की दुवा कर रहे जो किस्मत वालो को दबंगो को मिल रहे गरीबो को तक पहुच ही नही पा रहे है ऐसे मे जब जान की पड़ी हो अगर उस समय आपको जीवन बूटी आक्सीजन उपलब्ध करा दे तो तो वह किसी मसीहा से कम नही होता है ऐसा ही नजारा सिविल हॉस्पिटल में देखा गया ब्यावरा विधायक दिन भर के इंतज़ार ओर जद्दोजहद के बाद लोडिंग वाहन से ऑक्सीजन के दर्जनों बड़े जम्बो सिलेंडर लेकर रात 11 बजे ब्यावरा सिविल हॉस्पिटल पहुँचे , हॉस्पीटल में भर्ती कई मरीज़ों के लिए मानो लिए ऑक्सीजन नही संजीवनी थी प्रशानिक व्यवस्था कागजो मे दिखाई दे रही थी मगर गरीब मरीजो तक नही पहुच पा रही थी ब्यावरा सहित ज़िले के सारंगपुर , नर्सिहगढ़ ओर जीरापुर सिविल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई ऊँट के मुंह मे जीरा जैसी चल रही है ऑक्सीजन पर चल रहे मरीज काफी परेशान हो रहे थे ऐसे में ब्यावरा विधायक रामचन्द्र दांगी द्वारा किये जा रहे सफल प्रयास की प्रशंसा की जा रही है
विधायक राम चन्द्र दांगी ने चर्चा मे बताया की केंद्र और राज्य सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह नाकाम हो रही है
उन्होंने आरोप लगाए की सरकार ने एक साल में इस बीमारी की रोकथाम में कोई सार्थक प्रयास नही किये, केवल चुनाव कराने ने समय बर्बाद किया…
ब्यावरा क्षेत्र के लोगो के लिए में हर सम्भव प्रयास करूंगा-
विधायक ने यह भी बताया कि यह ऑक्सजिन कि छोटी सी खेप भी उन्हें पूर्व मंत्री और राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह के द्वारा मिली है इसके अलावा भी ब्यावरा में भर्ती मरीज़ों के लिए में जहा से भी सम्भव होगा ऑक्सीजन की पूर्ति कराऊंगा इसके अतिरिक्त हमने पहले भी जनसहयोग से ऑक्सीजन की इंसीनरेटर दिए है और अभी कुछ और मंगवाए जा रहे है जिनसे रोगियों को कठिनाई का सामना न करना पड़े।