ब्यावरा के खाटू धाम पर आज बिराजेंगे बाबा श्याम

ब्यावरा के खाटू धाम पर आज बिराजेंगे बाबा श्याम

एकादशी को होंगे प्रथम दर्शन, मंगला आरती, भंडारा और महा प्रसादी का होगा आयोजन

ब्यावरा/राजगढ:– स्थानीय अरनिया पुल के समीप बने खाटू धाम पर नव निर्मित मंदिर में 8 फरवरी को बिराजेंगे बाबा श्याम मंगला आरती उपरांत होंगे प्रथम दर्शन तत्पश्चात होगा महा प्रसादी का वितरण,,,इस भव्य कार्यक्रम को लेकर मंदिर समिति तैयारी में जुटी हुई है साथ ही पुलिस प्रशासन और यातायात पुलिस भी अलर्ट पर है। बताया गया है कि नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महायोगी के समापन एवं बाबा खाटू श्याम जी के प्रथम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके लिए महाप्रसादी वितरण के काउंटर, पार्किंग एवं श्रद्धालुओं के आने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है।

प्रथम दर्शन के लिए उमड़ेगी भीड़,,,,

ज्ञात रहे कि राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर की तर्ज पर ही नगर मे खाटू श्याम बाबा का हुबहू मंदिर बनाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद यहां भक्त बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन कर सकेंगे। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरें लगाए गए है। इसी परिसर में हरसिद्धि माता मंदिर का जीर्णोद्धार भी हुआ है। जिले में खाटू श्याम जी के भक्त बड़ी तादात में है और यहां प्रथम दर्शन एवं महाप्रसादी के लिए हजारों की तादात में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा