ब्यावरा/राजगढ़:– राजगढ जिले के खुजनेर के बाद ब्यावरा में बना खाटूधाम नव निर्मित मंदिर में होगी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा। दिनांक 2 फरवरी से 8 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मनाया जायेगा।
आज नगर में खाटू श्याम बाबा का नगर भ्रमण एवं निशान यात्रा को भव्य चल समारोह निकाला जाएगा और इसके साथ ही पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ होगा व 8 फरवरी को महाप्रसादी का वितरण एवं बाबा खाटू श्याम जी के प्रथम दर्शन होंगे। चल समारोह राजगढ़ रोड स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होगा, जो मैन मार्केट, सुभाष चौक, नगर पालिका के सामने, एबी रोड होता हुआ बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर अरण्या पुल पर पहुंचेगा। श्याम बाबा मंदिर समिति के द्वारा बताया गया कि चल समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है समिति के द्वारा सामूहिक रूप से भ्रमण कर आमंत्रण दिए गए। शनिवार को नगर में ऑटो यूनियन के द्वारा एक भव्य ऑटो रेली निकाली गई। जिसके माध्यम से लोगों को चल समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर ऑटो यूनियन के लगभग 101 ऑटो से रैली निकाली गई। नगर के सभी लोग बाबा खाटू श्याम का पलक पावड़े बिछाकर स्वागत करने वाले है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। चल समारोह राधाकृष्ण मंदिर से सुबह 11बजे से शुरू होगा जो पीपल चौराहा, मैंन मार्केट, एबी रोड होता हुआ अरन्या पुल के समीप बने बाबा श्री खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचेगा चल समारोह के बाद हिमाद्रि स्नान होगा। जबकि 3 फरवरी को अग्नि स्थापना एवं देव आवाह्न होगा। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए हवन पूजन होगा मंदिर समिति ने भव्य चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील की है।

