ब्यावरा/राजगढ:– स्थानीय पुलिस द्वारा अचानक सट्टा विरोधी अभियान चलाया जिसमे पुलिस को दर्जन भर सटोरियों को पकड़ने में सफलता मिली। बताया जाता है कि नगर में सटोरियों का जाल बिछा हुआ है जिनका संबंध पुलिस के कर्मचारियों से होना नकारा नहीं जा सकता है यही कारण है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही सटोरिए भाग खड़े होते है आज से 6 माह पूर्व मातामंड इलाके में डाली गई दबिश में पुलिस कर्मी ही शंका के दायरे आए थे,जिनको वर्तमान थाना प्रभारी के आक्रोश का सामना करना पड़ा था। हाल ही में सट्टे के खिलाफ समाचार पत्रों आई खबरो को लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में आज शहर के अलग-अलग स्थानो पर दविश डाली गई जिसमे जुआ , सट्टा खेलने वाले 11 लोगों को पकड़ा। स्थानीय पुलिस प्रशासन एसडीओपी नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जिसमे जुआ सट्टा खेलते 11 लोग पकड़े गए जिसमे अरविंद हरिजन, राहुल नाथ , महेंद्र राजपूत दीपक गुर्जर ,गणेश कुशवाहा अभिषेक मेवाडा मुस्तफा मोहम्मद मनीष,मोहन मेवाड़ा , कालू मेवाड़ा, विनोद जाट, बालू गुप्ता पकडे गए जिनमें से 06 लोगों के विरुद्ध धारा 4 क सट्टा के अपराध पंजीबद किए गए एवं धारा 13 जुआ एक्ट में 5 लोगों के विरुद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किए गए जिनसे कुल नगदी रुपए 5500 एवं सट्टा उपकरण ताश की गड्डी जप्त किया गया। एवं सभी आरोपी गणों के विरुद्ध धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर माननीय तहसीलदार महोदय के समक्ष पेश किया गया जहां से सभी के जेल वारंट तैयार होकर सभी को जेल भेजा जाएगा

