जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधया भाजपा युवा नेता मोहन पंवार ने किया भूमि पूजन
ब्यावरा/राजगढ:–हिंदू धर्म में गो सेवा को सर्वोपरी माना गया है जिसको साकार अमेरिका में निवासरत एक गो भक्त परिवार ने किया। ब्यावरा से 15 किलो मीटर दूर ग्राम पाडली महाराजा के चमत्कारी और प्रसिद्ध देवनारायण जी महाराज मंदिर से प्रभावित होकर अमेरिका के एक गो भक्त ने गांव में गो शाला के निर्माण किया जाने हेतु 11 लाख का दान दिया है उक्त जानकारी देते हुए चमत्कारी स्थल देवनारायण मंदिर के पुजारी श्री कमल सिंह सोंधया ने बताया कि अमेरिका मे निवासरत गो भक्त परिवार को प्रसिद्ध मंदिर स्थल के चमत्कार की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जिससे प्रभावित होकर गौशाला के निर्माण करवाने की बात कही। इससे प्रभावित होकर गांव के सेवा भावी श्री बाबूलाल दांगी ने गोशाला हेतु 3 बीघा जमीन की दान कर दी,जब बात सात समंदर पार अमेरिका में निवासरत गो भक्त ने दान स्वरूप हाथ बढ़ाया तो गांव वासियों कहा पीछे रहते सामूहिक रूप से चार लाख रुपए का खुलकर गोशाला निर्माण हेतु दान दिया। जिसका भूमि पूजन हाल ही में बीते सप्ताह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पवार के पुत्र युवा भाजपा नेता मोहन पंवार और जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधया द्वारा किया गया इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
गो सेवक ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि गो शाला की भूमि को समतल कराई जा रही है इस हेतु टैक्टर व अन्य मशीनें डीजल खर्च पर चलाई जा रही है। भगवान देवनारायण महाराज की कृपा से बहुत जल्द श्री रामकृष्ण गौशाला तैयार हो जायेगी। कोई दान दाता गोशाला निर्माण में सहयोग करना चाहते है तो वह देवनारायण जी मंदिर के पुजारी श्री कमल सोंधया के मोबाइल नंबर पर 9753752279 पर संपर्क कर सकते है
देवनारायण मंदिर मंदिर पर प्रत्येक शनिवार लगती है धाम
देवनारायण मंदिर पर प्रति शनिवार धाम लगती है दूर दूर से लकवा से पीड़ित व्यक्ति आते हैं और ठीक होकर जाते हैं बताया जाता है कि देवनारायण महाराज का स्थान बहुत चमत्कारी है यहां की भभूत से ही लकवा पीड़ित ठीक होते आ रहे है

