ब्‍लेक में राशन खरीदने वाले व्‍यपारियों पर होगी एफआईआर-कलेक्टर

ब्‍लेक में राशन खरीदने वाले व्‍यपारियों पर होगी एफआईआर-कलेक्टर

दूध में मिलावट करने वालों की खैर नहीं,परीक्षा केन्‍द्र की सीसीटीवी से होगी निगरानी

राजगढ/मप्र:– कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने दूध में मिलावट की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में सतत जांच अभियान चलाया जाकर विक्रय हो रहे दूध के नमूने लेकर उनकी जांच की जाए। मिलावट मिलने पर दोषियों पर सख्‍त कानूनी कार्यवाही की जाए। कलेक्‍टर ने कहा है कि जिले में स्थित दुग्‍ध चिलिंग सेन्‍टर्स की भी लगातार जांच की जाए। उन्‍होंने सभी अनुविभागीय दण्‍डाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में बिक रहे दूध की गुणवत्‍ता के प्रति सचेत रहें एवं सभी मिल्‍क सेन्‍टर्स की नियमित जांच कराएं। उन्‍होंने कहा कि दण्‍ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर सभी मिल्‍क चिलिंग सेन्‍टर्स की नियमित जांच अनिवार्य की जाए।

बुधवार को आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर ने कहा की माध्‍यमिक शिक्षा मंडल की प्रारंभ होने वाली परीक्षाएं निर्बाध रूप से सम्‍पन्‍न हों इसके लिए प्रत्‍येक परीक्षा केन्‍द्र की सीसीटीवी के माध्‍यम से ऑनलाईन निगरानी की जाए। परीक्षा केन्‍द्रों तक प्रश्‍न पत्र ले जाने वाले वाहनों में अनिवार्य रूप से जीपीएस लगाया जाए। उन्‍होंने उचित मूल्‍य पर राशन वितरण व्‍यवस्‍था के तहत राशन ले रहे सभी हितग्राहियों का ई-केवायसी पंजीयन अनिवार्य रूप से किए जाने के साथ-साथ जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि उचित मूल्‍य का राशन ब्‍लेक में बाजार में न बिके यह सुनिश्चित किया जाए। जो व्‍यापारी ब्‍लेक में राशन खरीद फरोख्‍त कार्य में लिप्‍त पाए जाते है उनके विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाए। जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक की ऋण वसूली पर जोर देते हुए कलेक्‍टर ने कहा कि समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन व्‍यवस्‍था के तहत पंजीयन केन्‍द्रों में पंजीक़ृत शत प्रतिशत किसानों की ऋण वसूली प्रविष्टि आवश्‍यक रूप से की जाए। कलेक्‍टर ने कहा कि समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन व्‍यवस्‍था के तहत पंजीकृत सभी किसानों का रकबा सत्‍यापन भी आवश्‍यक रूप से दर्ज कराया जाए। उन्‍होंने सभी पंजीयन केन्‍द्रों पर पंजीयन कार्य चालू करने रखने के निर्देश दिए।
कलेक्‍टर ने कहा कि जिन स्‍कूल परिसरों के ऊपर से बिजली की 33 के व्‍ही लाईन गुजर रही है उसे हटाने के नियमानुसार कार्यवाही की जाए। सहकारी समितियों के परिसरों से अतिक्रमण हटाने एवं उनकी जमीनों का सीमांकन करने के भी बैठक में निर्देश दिए गए। वक्‍फ सम्‍पत्तियों के सर्वे कार्य की प्रगति की भी बैठक में जानकारी ली गई। सायवर तहसील में होने वाले कार्यो की प्रतिदिन प्रगति प्रस्‍तुत करने के कलेक्‍टर द्वारा निर्देश दिए गए। वित्‍तीय वर्ष की समाप्ति के दृष्टिगत सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्‍य अर्जित करने के कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान सीएम हेल्‍पलाईन में लंबित शिकायतों के संतुष्‍टीपूर्ण निराकरण की स्थिती की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिले की 146 ग्राम पंचायतों को टीवी मुक्‍त घोषित करने के लिए निधारित बिन्‍दुओं का सत्‍यापन करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सेवा निवृत्‍त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। साथ ही लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए। इस दौरान अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य की प्रगति की भी कलेक्‍टर ने समीक्षा की। सामाजिक सहायता पेंशन प्राप्‍त कर रहे हितग्राहियों के ई-केवायसी कार्य की भी कलेक्‍टर द्वारा समीक्षा की गई।
इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्‍वी सहित सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा