ब्यावरा/राजगढ:– नगर में खाटू श्याम दरबार की धूम मची हुई है, फाल्गुन ग्यारस के अवसर हजारों भक्तों ने बाबा खाटूश्याम के पावन दर्शन किए। सुबह आरती के समय काली माता मंदिर पिंजारा मोहल्ला से दूसरी दंडवत एवं निशान यात्रा शुरू हुई जो बाबा के दरबार में पहुंची इसके अलावा कई भक्त निशान लेकर बाबा खाटू श्याम के दरबार में पहुंचे।सोमवार को फाल्गुनी ग्यारस के दिन मंदिर पूरे दिन दर्शन हेतु खुला रहा और हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा श्री खाटू श्याम के दर्शन किए। दोपहर तक मंदिर में बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। सुबह आरती, दोपहर आरती में बड़ी तादात में भक्तों ने बाबा की आरती उतारी। गौरतलब है कि बाबा खाटू श्याम मंदिर ब्यावरा धाम में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के बाद मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले भक्तों की तादात बढ़ती जा रही है, हर दिन जिले भर से दर्शन हेतु श्याम भक्त आ रहे है। फाल्गुनी ग्यारस पर विशेष दर्शन में भक्तों की भारी भीड़ रहती है।
फाल्गुनी ग्यारस मन्दिर को विशेष रूप से सजाया
बाबा श्री खाटू श्याम जी के मंदिर पर आमलकी एकादशी के उपलक्ष्य में विशेष रूप से सज्जा की गई। इस दिन मंदिर समिति द्वारा बाबा श्री खाटूश्याम का आकर्षक एवं विशेष श्रृंगार किया गया। बाबा खाटू श्याम के मंदिर को खाटू की तर्ज पर सजाया गया। मंदिर में ग्यारस पर्व पर झूमर, आकर्षक वंदनवार, पुष्प सज्जा की गई। ग्यारस पर्व की तैयारी को लेकर समिति के द्वारा बीते कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। नगर सहित जिले भर से आए हजारों भक्तों ने बाबा खाटू श्याम जी के पावन दर्शन किए एवं निशान चढ़ाए। इस दिन बड़ी तादात में भक्तों के आने के कारण मंदिर समिति विशेष प्रबंध किए और भक्तों ने कतारबद्ध होकर श्री श्याम के दर्शन किए।

