पार्षद ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र,पानी की टंकी का बिना टेस्टिंग,किया लाखो का भुगतान,,,

पार्षद ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र,पानी की टंकी का बिना टेस्टिंग,किया लाखो का भुगतान,,,

 

ब्यावरा/राजगढ:– नगर पालिका द्वारा बीते 8 वर्ष पहले गुलाब शाहजी के बाग में 3 लाख लीटर की क्षमता वाली 95 लाख रुपए की लागत से जलापूर्ति हेतु बनाई गई पानी की टंकी बेकार पड़ी हुई है कुछ साल पहले उक्त टंकी को चालू करने का प्रयास किया था नपा टीम द्वारा टेस्टिंग के लिए उक्त टंकी में पानी भरा गया मगर दुर्भाग्य की चंद घंटों में ही लिकेज होने लगी व छज्जे की मिट्टी गिरने लगी। जो भ्रष्टाचार और लापरवाही की पोल खोलती नजर आने लगी, नपा प्रशासक द्वारा संबंधित ठेकेदार को मरम्मत किए जाने हेतु नोटिस जारी किए गए, तत्पश्चात ठेकेदार द्वारा कुछ मरम्मत कार्य किया गया। मगर आज तक बेकार हालत में माडल बनाकर खड़ी कर रखी है जांच का विषय यह है कि नपा द्वारा टंकी का बिना टेस्टिंग किए ठेकेदार को लाखो का भुगतान किसके आदेश पर किया गया,,,? नगर में पानी की सप्लाई को लेकर समस्या आ रही जनता भाजपा कोसती नजर आ रही है जिसको लेकर भाजपा पार्षद विष्णु साहू ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर जनहित में उक्त टंकी को शीघ्र चालू किए जाने की मांग की गई साथ ही पत्र में उल्लेख किया गया की घटिया निर्माण करवाने वाले लापरवाह अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। ज्ञात रहे कि भ्रष्टाचार की नीव पर बनी पानी की टंकी चालू करने को लेकर नपा भयभीत नजर आ रही है ऐसा प्रतीत होता है।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा