ब्यावरा/राजगढ:– ढकोरा रोड स्थित श्री संकट मोचन वीर हनुमान मंदिर के पास नवनिर्मित श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 30 मार्च से प्रारंभ होगा। मंदिर में श्री राम दरबार, श्री लक्ष्मी नारायण और श्री राधा कृष्ण की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
मुख्य यजमान विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भागवत कथा और राम कथा का विशेष आयोजन होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 30 मार्च को हिमाद्री स्नान के साथ होगा। इसी दिन भागवत कथा के लिए कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।
भागवत कथा का वचन पंडित प्रेम नारायण शर्मा भ्याना वाले करेंगे। प्रतिदिन रात्रि में राम कथा का आयोजन होगा, जिसका वचन पंडित कपिल शर्मा हबीपुरा आश्रम वाले करेंगे। वैदिक पद्धति से यज्ञ का संचालन यज्ञाचार्य वेणी प्रसाद वशिष्ठ करेंगे।
5 अप्रैल को नगर में भव्य चल समारोह
इस दौरान प्रतिमाओं का नगर भ्रमण भी कराया जाएगा व 7 अप्रैल सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस अवसर पर ब्यावर नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलवर यादव नगर पालिका अध्यक्ष पवन कुशवाह भी उपस्थित रहे।

35 वर्ष पूर्व रखी थी मंदिर की नींव
इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर का निर्माण करने वाले एवं मुख्य यजमान विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि कभी सुठालिया रोड के निवासियों ने यहां संकट मोचन हनुमान मंदिर की नींव रखने के लिए 100- 100 रुपए एकत्र किए थे। मैं शुरू से ही मंदिर से जुड़ा हुआ था। ईश्वर की प्रेरणा से यह इतना बड़ा परिसर बनकर तैयार हुआ है। मेरे मन में विचार आया कि इस परिसर में राम मंदिर होना चाहिए। इसलिए यहां स्वयं संकल्प लेकर मंदिर का निर्माण कराया। यह सब ईश्वर की सद प्रेरणा से ही सम्पन्न हो पाया है।
चल समारोह रहेगा आकर्षण का केंद्र
चल समारोह 5 अप्रैल सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व प्रतिमाओं का नगर भ्रमण होगा। जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा। चल समारोह में सम्मिलित होने के लिए ब्यावरा सहित जिले भर के धर्म प्रेमी बंधुओ को आमंत्रित किया गया है। वहीं चल समारोह को भव्य बनाने के लिए आकर्षक झांकियां भी सजाई जाएगी। यहां भगवान श्री राम दरबार, मां दुर्गा, मां काली, श्री हनुमान जी सहित कई ऐसी झांकियां सजाई जाएगी जो पूरे चल समारोह का मुख्य आकर्षण रहेगी। चल समारोह के दौरान निकलने वाली झांकियां में अन्य प्रदेशों से आए कलाकार प्रदर्शन करेंगे चल समारोह 5 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे संकट मोचन हनुमान मंदिर से शुरू होगा जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ मंदिर स्थल पर पहुंचेगा।
प्रतिमा के लिए ले रहे है 10 रुपए का सहयोग
जहां इस मंदिर का निर्माण पिछले कई दिनों से जारी था। वहीं श्रीमती किरण देवी पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष ब्यावरा, श्री विक्रम सिंह चौहान एवं उनके सुपुत्र अपना पूरा समय इस मंदिर निर्माण में दे रहे थे और स्वयं मंदिर का निर्माण कर रहे थे। लेकिन उन्होंने तय किया कि इस मंदिर में समाज की भागीदारी होना भी आवश्यक है। जिससे संपूर्ण हिंदू समाज इस मंदिर से जुड़े। ऐसे में उन्होंने तय किया कि मंदिर निर्माण तो हो गया लेकिन अब प्रतिमा के लिए सभी भक्तों से 10-10 रुपए का प्रति परिवार सहयोग लिया जाएगा। जिससे सभी जनमानस को यहां लगे कि इस मंदिर में उनके द्वारा दी गई राशि का अंश भी लगा हुआ है। ऐसे में मंदिर में प्रतिमा स्थापना के पूर्व पूरे ब्यावर नगर और आसपास के गांव में 10-10 रुपए का सहयोग भी एकत्र किया जा रहा है। इस सहयोग राशि को देने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर में आ रहे हैं और अपना योगदान दे रहे हैं।
दिन में भगवत कथा, रात्रि में रामकथा
यहां आयोजित होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में 30 मार्च को हिमाद्री स्नान होगा। जबकि इसके बाद क्रमशः देव आवाह्न, मूर्ति संस्कार, देव पूजन, हवन, महाभिषेक, अग्नि स्थापन, हवन देव पूजन श्री विग्रह न्यास, प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति होगी। इस महोत्सव में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक भागवत कथा और श्री राम कथा का आयोजन होगा। भागवत कथा का आयोजन दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक होगा। जबकि रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक श्री राम कथा का आयोजन होगा। इस महायज्ञ को संपन्न करने के लिए यज्ञ मंडप तैयार हो चुका है और सभी प्रकार की तैयारी की जा चुकी है।

