आपरेशन प्रहार: एसपी आदित्य मिश्रा से प्रभावित होकर 44 फरार आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

आपरेशन प्रहार: एसपी आदित्य मिश्रा से प्रभावित होकर 44 फरार आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

राजगढ़/मप्र:– जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के नेतृत्व में आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई ग्राम गुलखेड़ी एवं कड़िया के 44 फरार आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया।

इससे पूर्व बोड़ा थाना क्षेत्र में आयोजित चार दिवसीय पुनर्वास शिविर के दौरान 22 अपराधियों ने समर्पण किया था। साथ ही, हाल ही में कंजर समुदाय के 20 से अधिक व्यक्तियों ने भी अपराधमुक्त जीवन अपनाने का निर्णय लिया।
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा के मार्गदर्शन एवं जिले के पुलिस बल के अथक प्रयासों से यह सफलता संभव हो सकी है। इस पहल के माध्यम से समाज में पुनर्वास एवं अपराधमुक्त वातावरण स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
इस अवसर पर राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा,विधायक मोहन शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान, नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी, थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा सहित जन प्रतिनिधि ओर गणमान्य नागरिक मौजूद थे

समर्पण करने वाले आरोपीगण

अभिषेक पिता विनोद सांसी, अतुल पिता विनोद सांसी, श्रृषिकेश पिता बालकिशन सांसी, रुकसाना पति बालकिशन सांसी, बालकिशन पिता छतरसिह सांसी, श्रृषि पिता अनूप सांसी, हरियत पिता अनूप सांसी, शंकर पिता छगनलाल सांसी, सोहन पिता गजो सांसी, कोहिनूर पिता गजो सांसी, काला पिता गजो सांसी, अफसर पिता घासीराम सांसी, राजकुमार पिता चनदर सिह सांसी, रतनसिह पिता केशर सिह सांसी, दिलीप पिता रतनसिह सांसी, शमशेर पिता सुमेर सांसी, जैकी पिता उमराव सिह सांसी, पवित्रा पति उमराव सिह सांसी, इशिका पिता उमराव सिह सांसी, नगमा पिता उमराव सिह सांसी, जगदीश पिता हरनाम सांसी, अजबसिह पिता सज्जनसिह सांसी, शोभाराम पिता रामदयाल, ओम पिता अशोक, बसंत कुमार पिता घासीराम, सोहन पिता बाल किशन, बिकास पिता गजराज, मोनू पिता नरपत, मीनाक्षी पति विकास, जसमशेर पिता धारो छायल निवासी गुलखेडी, शैलेन्द्र पिता नेहरू सांसी, नगमा पति शैलेन्द्र शांति, गुरुदीप पिता तखत सिह सांसी, संजू पिता रामबगस सांसी, जगगन पिता रामबगस सांसी, विकास पिता रतनसिह सांसी, अरबे पिता कन्हैयालाल सांसी, जितेन्द्र पिता कन्हैयालाल सांसी, अंकित पिता जितेन्द्र सांसी, विनय पिता रामेश्वर सांसी, मंयक पिता समशेर सांसी (रामेश्वर), जैकी पिता सूरज सांसी, रोहन पिता कृपाल सांसी, संतोष पिता हजारीलाल सांसी।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा