शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में केरियर गाइडेंस प्रेरणादायक सेमिनार हुआ संपन्न

शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में केरियर गाइडेंस प्रेरणादायक सेमिनार हुआ संपन्न

राजगढ़/मप्र:–शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बाद करियर की संभावनाएं” विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं महाविद्यालय में प्रवेश को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री निधि भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नेहा पांडे ने किया। डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री भारद्वाज द्वारा अपनी शैक्षणिक और प्रशासनिक यात्रा साझा की, जिसमें उन्होंने ग्रामीण पृष्ठभूमि से लेकर प्रशासनिक सेवा तक के सफर को ईमानदारी और लगन से कैसे तय किया, यह बताया। तकनीकी शिक्षा को आम जिंदगी से जोड़ कर बहुत ही सरल भाषा में छात्र छात्राओं को उसके महत्व के बारे में समझाया।अंत में छात्रों के तकनीकी शिक्षण संस्थान में प्रवेश को उनका पुनः जन्म के रूप में बताया और इसमें उन्हें मन लगा कर पढ़ने एवं अपने आप को सशक्त बनाने की सलाह दी। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की स्वरोजगार की ओर बढ़ने और खुद को सक्षम बनाने जैसे अनेक सलाह प्रदान की। मैकेनिकल इंजीनियरिंग को उन्होंने पंखा, बाइक और मशीनों से जोड़कर बताया, सिविल इंजीनियरिंग को सड़कों, पुलों और इमारतों के निर्माण से जोड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन को उन्होंने मोबाइल नेटवर्क, टीवी और रेडियो से जोड़ते हुए समझाया उनकी यह सरल और जीवन से जुड़ी हुई व्याख्या विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा की गहराई को सहज रूप से समझने में अत्यंत सहायक रही।
इस अवसर पर महाविद्यालय के दो प्रतिष्ठित पूर्व छात्र सच्चिदानंद लववंशी बीएआरसी भारत सरकार एवं श्याम परमार उद्यमी एवं को-फाउंडर, श्री शिवाजी फूड्स ने भी अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत TECH TITANS COMPETITION का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा टेक्नोलॉजी आधारित प्रोजेक्ट्स बनाए गए। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 1500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1000 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 500 रूपये एवं प्रतिभागीयों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीक शिक्षा एवं पॉलिटेक्निक में प्रवेश को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं इसे सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त स्टाफ एवं आयोजन समिति का विशेष योगदान रहा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा