ई-केवायसी कार्य में लापरवाही पंचायत सचिव निलंबित दो रोजगार सहायकों को कार्य से विरत 

ई-केवायसी कार्य में लापरवाही पंचायत सचिव निलंबित दो रोजगार सहायकों को कार्य से विरत 

 राजगढ़/ब्यावरा:– कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने ई-केवायसी कार्य में रूचि नहीं लेने एवं पद कर्तव्‍यों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर जनपद पंचायत राजगढ़ की ग्राम पंचायत माचलपुर के सचिव दुलेसिंह चौहान को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इसी प्रकार जनपंद पंचायत ब्‍यावरा की ग्राम पंचायत खानपुरा के ग्राम रोजगार सहायक विक्रम वर्मा एवं जनपद पंचायत राजगढ़ की ग्राम पंचायत बांकपुरा के रोजगार सहायक पवन राठौर द्वारा ई-केवायसी कार्य में रूचि नहीं लेने पर उनको शासकीय कार्य से विरत रखते हुए संबंधित जनपद पंचायत में संबद्ध ‍किया गया है। संबद्धता के दौरान उक्‍त दोनों रोजगार सहायकों को मासिक पारिश्रमिक का 50 प्रतिशत पारिश्रमिक देय होगा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा