ब्यावरा/राजगढ:– स्थानीय नगर पालिका द्वारा आज पीआईसी की बैठक आयोजित की गई,उक्त बैठक नपा अध्यक्ष श्रीमती लीलादेवी फूलसिंह कुशवाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (शहरी) बी.एल.सी. घटक योजना के तहत 93 पात्र हितग्राहियों की सूची को मंजूरी दी गई। साथ ही अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत नगर में जलप्रदाय योजना के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। राज्य स्तरीय तकनीकी स्वीकृति में न्यूनतम दर 2822.08 लाख से 7 प्रतिशत कम SSSR दर को मंजूरी दी गई। यह प्रस्ताव अब आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल को भेजा जाएगा,बैठक में नपाध्यक्ष लीलादेवी फूलसिंह कुशवाह के अलावा सांसद प्रतिनिधि पवन कुशवाह, सीएमओ इकरार अहमद उपस्थित रहे। पार्षद एवं पीआईसी सदस्य रुचि रवि बढ़ोने, विक्रम जगताप, राजल रामबाबू प्रजापति, ताराबाई गोपाल जाटव और हेमलता शर्मा भी मौजूद थे।

