ब्यावरा/राजगढ: — स्वतंत्रता दिवस के एक दिन 14 अगस्त को देशभक्ति के तरानों के साथ भव्य विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और हाथ में तिरंगा थामकर यात्रा का नेतृत्व किया।

ब्यावरा में यात्रा का शुभारंभ थाना परिसर ब्यावरा से हुआ। इसमें हजारों की संख्या में नागरिक, स्कूल विद्यार्थी, सेना के जवान, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए। यात्रा पीपल चौराहा, मेन मार्केट, सुभाष चौक, जगत चौक, नगर पालिका कार्यालय होते हुए आंबेडकर चौराहा पर भव्य समापन के साथ समाप्त हुई। वही सुठालिया में थाना परिसर से प्रारंभ होकर शासकीय एकीकृत शाला कन्या उ. मा. विद्यायल में समाप्त हुई और ग्राम गीन्दौरहाट में चौराहा गोशाला से लेकर बालाजी मंदिर तक संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति गीत, और फूल वर्षा ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।
*मंत्री नारायण सिंह पंवार का ओजस्वी संबोधन*
समापन स्थल पर नागरिकों को संबोधित करते हुए मंत्री पंवार ने कहा—तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान और देश की एकता का अमर प्रतीक है। इसकी तीनों रंगीन पट्टियों में शौर्य, शांति और समर्पण की अनगिनत कहानियां समाई हैं। हमारे वीर जवान सीमा पर खड़े होकर न केवल देश की रक्षा करते हैं, बल्कि हमारे तिरंगे की शान को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति तक देने से पीछे नहीं हटते। आज की यह यात्रा उन सभी वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन है, जिन्होंने अपने खून और पसीने से हमें आजादी दिलाई मंत्री पंवार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राष्ट्रभक्ति और विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे तिरंगे के सम्मान, देश की एकता और समृद्धि के लिए सदैव समर्पित रहें।

