फर्जी मार्कशीट बनाने वालों पर होगी पुलिस कार्रवाई, दर्ज होगी एफआईआर – कलेक्टर

फर्जी मार्कशीट बनाने वालों पर होगी पुलिस कार्रवाई, दर्ज होगी एफआईआर – कलेक्टर

राजगढ़/मप्र:–शिक्षा विभाग में फर्जी डिग्रीधारियों की जांच के चलते जिला कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा शायद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गंभीर दिख रहे है नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग श्री श्यामबाबू खरे सहित समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी हो तथा प्रत्येक अभ्यर्थी को उनके प्राप्तांक और अनंतिम सूची की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी सीडीपीओ तहसीलवार हितग्राहियों को बुलाकर सूची साझा कर अंक बताएं और शिकायतों के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन शिकायतों को भी गंभीरता से दर्ज कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा की प्रत्येक दस्तावेज़ का सूक्ष्म स्तर पर परीक्षण किया जाए। बिना दस्तावेज़ों के प्रमाणन के किसी भी प्रकार की नियुक्ति आदेश जारी न किए जाएं। यदि किसी पद पर एक ही आवेदन प्राप्त हो, तो उसकी भी गहन जांच अनिवार्य है।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार का फर्जी प्रमाणपत्र या झूठा अंकपत्र प्रस्तुत होता है तो संबंधित आवेदक के साथ-साथ दोषी अधिकारी एवं मध्यस्थ, दोनों जिम्मेदार माने जाएंगे। ऐसे मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में अपात्र घोषित आवेदनों के कारणों की भी विस्तार से समीक्षा की गई

कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रत्येक शिकायतकर्ता को रसीद दी जाए और हस्ताक्षर लेकर उसकी प्रति महिला एवं बाल विकास कार्यालय को भेजी जाए। आने वाले दो सप्ताह में भर्ती प्रक्रिया को लेकर अधिकारीगण अत्यधिक संवेदनशील रहें और विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। नियुक्ति प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा