सुठालिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीक्षा बैठक, लापरवाही पर नाराजगी,राज्य मंत्री श्री पंवार ने दिए आवश्यक निर्देश

सुठालिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीक्षा बैठक, लापरवाही पर नाराजगी,राज्य मंत्री श्री पंवार ने दिए आवश्यक निर्देश

सुठालिया/राजगढ़:– प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार ने सुठालिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक ली जिसमे स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर विचार-विमर्श किया। बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने पिछले तीन सालों का पूरा रिकॉर्ड मांगा, लेकिन जिम्मेदार ऑफिसर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इस पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने नाराजगी जताई और अगली बैठक तक सभी रिकॉर्ड पूरे करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों से श्री पंवार ने जनस्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन को समय पर, सरल और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि मरीजों को सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक पश्चात् राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों, स्टाफ और संबंधित अधिकारियों को सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनस्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने चिकित्सालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल प्रकृति के प्रति हमारे कर्तव्य का प्रतीक है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण देने की दिशा में एक सार्थक कदम भी है।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर, मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, संस्था प्रभारी संकेत मिश्रा, समिति सदस्य सुनील सिंह सरावत, संजय पालीवाल, बीएमओ डॉ. जलालुद्दीनन शेख सहित जनप्रतिनिधि एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा