ब्यावरा/राजगढ:–शासन द्वारा शुक्रवार से भावांतर योजना में सोयाबीन की खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया कलेक्टर ने ब्यावरा नरसिंहगढ़ आदि कृषि मंडी पहुंचकर योजनाओं के क्रियान्वयन और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं मंडी प्रबंधन को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए पहले ही दिन सर्वर डाउन हो गया जिसके कारण तीन-चार दिन से जिले भर की कृषि मंडियों को बंद रखना पड़ा मंडियो में सर्वर डाउन होने के कारण जिले भर की मंडियो में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और डेढ़ दो हजार रूपये ट्रैक्टर का भाड़ा देना पड़ा इसके बाद से ऐसा लगता मानो शासन की नियत में खोट है यह बात सोमवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियवृत सिंह खींची ने ब्यावरा के वल्लभा गार्डन में प्रेस वार्ता के दौरान कही।
भावांतर योजना के तहत 85 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया वही पंजीयन से वंचित किसानों को भी क्या इसका लाभ मिलेगा,,,? सरकार सोयाबीन को समर्थन मूल्य पर क्यों नहीं खरीद रही वहीं धनतेरस को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ब्यावरा आगमन पर फसल क्षति राहत राशि के साथ-साथ विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन किया जिसमे विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सोंधिया को प्रशासन द्वारा रोका गया जो चुने हुए जनप्रतिनिधि का अपमान ही नहीं बल्कि प्रजातांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है पंचायती राज व्यवस्था के मुखिया का अपमान किया गया है जिसकी निंदा करते है कांग्रेस पार्टी आगामी 30 अक्टूबर को ब्यावरा में आमसभा होगी उसमे प्रशासन से जवाब मांगा जायेगा जवाब नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया जाएगा साथ में ज्ञापन दिया जाएगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के उक्त कार्यक्रम में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया जिसका पूर्व में भी कई बार लोकार्पण व भूमि पूजन किया जा चुका था पूर्व में भी प्रधानमंत्री द्वारा चुनाव में वोट बटोरने के लिए सूखे बांध का लोकार्पण किया गया पुलिस कस्टडी में बंटी की मौत पर पर्दा डाला जा रहा है जिसके संबंध में भी जवाब मांगा जाएगा शराब की दुकान के मामले में भी जवाब मांगा जाएगा। भाजपा के शासनकाल में शासकीय योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा वही वे लोग जो अपात्र है शासन की योजनाओं का लाभ उठा रहे है।

