कोरोना कर्फ्यू के पालन में ढुलमुल रवैया उचित नहीं-कलेक्टर

कोविड़-19 की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
राजगढ़
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन सुनिष्चित रहे। दुकाने खुलें नही। समझाने का वक्त नही है। संबंधित व्यापारियों की दुकानें सील कर दी जाएं। अधिकारियों का कोरोना कर्फ्यू के पालन में ढुलमुल रवैया उचित नहीं है। उन्होने यह निर्देश खिलचीपुर में कोरोना कर्फ्यू के पालन में ढि़लाई और व्यवसायिक दुकानों के खुली रहने की शिकायतों के मद्देनजर कोविड़-19 की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
जिले में कोरोना वैक्सिनेशन की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाने वाले लक्षित व्यक्तियों के द्वितीय डोज लगवाने की तारीखें आ गई है। किन्तु आपेक्षित कमी है। यह चिन्ता का विषय है। उन्होने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देशित कि या कि डेढ़ माह पूर्व जिले के जिन-जिन क्षेत्रों में टीकाकरण केम्प लगाए थे, वहां-वहां वैक्सिनेशन के पुनः केम्प लगवाएं जाए और टीकाकरण के लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति की जाए।
संभावित कोरोना संक्रमितों की पहचान करने जिले में चल रहे घर-घर सर्वे कार्य की समीक्षा के दौरान उन्होने गत दिवस चौंडापुरा में सर्वे दल से हुई चर्चा, उनसे पूछपरख और सर्वे दल द्वारा जानकारी नही बता पाने के अनुभव साझा करते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने संबंधितों के सख्त हिदायत देते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होने कहा कि सर्वे कार्य ठीक से नही करने वाले अमले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के प्रस्ताव भेजे जाएं और उन्हे सेवा पृथक किया जाए।
इस अवसर पर उन्होने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को विकासखण्ड, ग्राम एवं वार्ड स्तरीय गठित संकट प्रबंधन समूह की बैठकें अनिवार्य रूप से 12 मई, 2021 को आयोजित करने तथा प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने कहा कि संकट का समय है। मोबाईल फोन बंद नही रहे और संबंधित अधिकारी उसे उठाना भी सुनिष्चित करें।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा