


कलेक्टर और कमिशनर के निर्देशों की उड़ रही धज्जीया ,,,,,
ब्यावरा राजगढ़ आज से दो दिन पहले आयुक्त भोपाल संभाग श्री कवीन्द्र कियावत ने ब्यावरा विकासखंड में कोविड-19 के मददे्नजर जिले में चल रहें सर्वे कार्य के दोरान कोरोना संक्रमण की चेन तोडने के किए जा रहे कार्यां एवं गतिविधियों की समीक्षा की गई थी जिसमे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं संक्रमण की श्रृंखला को तोडने के लिए लोकडाउन का पालन करवाने और फालतू घूमने वालो पर कार्यवाही की जाने संबंधी निर्देश दिए थे इसके अलावा थोक सब्जी मंडी मे बोली लगाने पर रोक लगाते हुए मोहल्ले मोहल्ले मे हाथ ठेलो से सब्जी बेचे जाने संबंधी निर्देश अनुविभागीय अधिकारियो को दिए गये थे जिले मे सर्वाधिक कोरोना के मरीजो का आकड़ा ब्यावरा मे है जो लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने मे एसडीएम तहसीलदार पुलिस सहित पुरा प्रशासन लगा हुआ है मगर कृष्णपुरा मार्ग मे खुल रहे बाजार से ऐसा लगता है जिम्मेदार अधिकारी अनजान है नगर के बीचों बीच लग रहे बाजार मे ग्रामीणों से लेकर सभी तरह के संक्रमित व्यक्ति आ रहे है जो संक्रमण की चेन तोड़ने मे खुला बाजार प्रशासन के लिए चुनोती बना हुआ है भीड़ भरे बाजार से ऐसा लगता है सब्जी के साथ साथ कोरोना भी बट रहा है प्रतिबंधित सभी दुकाने खुल रही है फल और सब्जी की आड़ मे मिर्ची से लेकर किराना दुघ दलिया तक बिक रहा है बस अन्तर इतना है की पुलिस आते ही दुकाने बंद हो जाती सब्जी के दुकानदार ठेला छोड़कर भाग जाते है पुलिस और दुकानदार के बीच लुका छिपी का खेल चल रहा है जो कोरोना की चेन तोड़ने मे बाधक बना हुआ है
