

लोक डाउन का पालन करवाने के लिए सख्त हुआ प्रशासन
ब्यावरा राजगढ़ कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने मे स्थानीय प्रशासन एसडीएम निधि सिंह के निर्देशानुसार तहसील दार एमएस किरार नायब तहसीलदार अजनार टीआई राजपाल सिंह राठौर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहै है लोकडाउन होने के बाबजूद सडको पर घूम रहे लोगो को घर मे रहने की सलाह दे रहे है और नही मानने वालो आस्थाई जेल भेज रहे है आज सुबह कृष्णपुरा मार्ग चौराहे पर सब्जी के ठेलो पर लगी भीड को देखते हुए सब्जी के ठेलो हटाया गया साथ ही तहसीलदार द्वारा स्थानीय दुकान दारो को जो दुकानो की शटरो को खोलकर व्यापार कर रहे है को चेतावानी देकर समझाया गया है की लोकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करे मगर दुकान दार मानने को तैयार नही बल्कि दुकानदारी जारी रखी , तहसील दार को जानकारी लगते ही पुरा प्रशासन शाम को महेश अग्रवाल महाराजा ट्रेडर्स सब्जी मंडी की किराना दुकान पर आ धमका और दुकान को खुलता पाया जिस पर तहसील दार एमएस किरार ने 10 हजार का जुर्माना लगाया इसी के साथ दो अन्य दुकानदारो दिनेश यादव सीमेंट सरिये की दुकान पर 5 हजार एवं शुभम सोनी सुठालिया रोड पर एक हजार का जुर्माना लगाया साथ ही अन्य दुकानदारो को भी ईशारो मे समझाया गया की लोक डाउन का पालन करे आगे कहा की हमे जुर्माने की राशि का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बाध्य न करे ।
