बच्ची जोया का मनाया जन्मदिवस सामूहिक रूप से किन्नरों ने नाचते गाते निकाला जुलूस

ब्यावरा। 4 वर्षीय बच्ची जोया का जन्म दिवस शनिवार को किन्नर समुदाय द्वारा हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। वही नवनिर्मित आलीशान भवन का भी उद्घाटन किया। गया इस मौके पर किन्नरों ने सामूहिक रूप से शहर के मुख्य मार्गो से बच्ची जोया को हाजी मीना नायक किन्नर गुरु ने घोड़ा बग्गी पर अपनी गोद में बिठाकर शहर का भ्रमण कराया गया। बैंड बाजो एवं ढोल धमाकों की धुन के साथ झूमते नाचते गाते शबनम मौसी, जनता मौसी की अगवाई में निकले, जुलूस का शहर में कई समाज के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं पानी शरबत के साथ स्वागत किया और बच्ची जोया को आशीर्वाद देते हुए बच्ची के लिए दीर्घायु की कामना की

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा