युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन कर किया ब्यावरा नगर पालिका का किया घेराव, प्रशासक को दिया ज्ञापन, आवास दिए जाने की मांग

ब्यावरा (राजगढ़) शहरी क्षेत्र के पात्र हितग्राही पिछले तीन वर्ष से प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रहे नामों, राशन कार्ड, मजदूर डायरी, पानी की भारी समस्या एवं शहर में फैली गंदगी और नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन कर नगरपालिका का घेराव किया और प्रशासक एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी के नेतृत्व में सैकड़ों पात्र हितग्राही एवं युवक कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पीपल चौराहा पर नपा प्रशासन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया यहां से यह प्रदर्शनकारी नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और यहां भी नारे लगाते हुए नगरपालिका का घेराव किया और प्रशासक एसडीएम जूही गर्ग को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में धांधली किए जाने का आरोप लगाया है युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष अमन अरोरा का कहना है कि नगर पालिका स्वच्छता को लेकर मजाक बनाया जा रहा है एवं आवास में बार-बार हितग्राहियों को धोखा दिया जा रहा है जल की समस्याओं को लेकर 8 दिन में नल चलाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर उक्त बिंदुओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो नगरपालिका के बाहर चक्का जाम कर युवक कांग्रेस कार्यकर्ता घरने पर बैठेंगे ज्ञापन के बाद एसडीएम, प्रशासक ने पत्रकारों को बताया कि 18 वार्डों में ही सर्वे किया जा रहा है 40% सर्वे हो चुका है 3000 से 4000 लोगों द्वारा आवेदन किए हुए हैं जिनमें से पात्र हितग्राहियों को डोर टू डोर घरों का अवलोकन कर ऐसे पात्र हितग्राहियों को आवास लाभ मिलना है इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र यादव, चंदर सिंह सोंधिया, विजय बहादुर सिंह, विश्वनाथ दांगी, अनीता उग्र, सनी विजयवर्गीय, रामनारायण भारती, जगदीश सेन, लक्की दांगी, इकबाल हुसैन, ज्ञानू विजयवर्गीय,सहित हाल ही में नपा परिषद में पार्षद रहे सभी आदि सहित कांग्रेस के पार्षद भी मौजूद रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा