नई दिल्ली।स्पिन ऑलराउंडर कृणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी-20 क्रिकेट मैच एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया, जबकि क्रुणाल सात दिन के क्वारंटाइन के साथ सीरीज से बाहर हो गए। श्रीलंका के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत क्रुणाल 30 जुलाई को भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ स्वदेश लौट नहीं सकेंगे। उन्हें जरूरी क्वारंटाइन पूरा करके नेगेटिव आरटी-पीसीआर का इंतजार करना होगा। तीसरा और आखिरी टी-20 मैच गुरुवार को होगा।
तीन मैचों की यह सीरीज होगी, क्योंकि कुछ और मामले भी आने पर भारतीय टीम के पास नेगेटिव आरटी-पीसीआर के साथ इतने खिलाड़ी हैं कि टीम उतारी जा सकती है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच 27 जुलाई को होना था, जो अब एक दिन के लिए आगे बढा दिया गया है। अब यह 28 जुलाई को होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मंगलवार की सुबह मैच से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें क्रुणाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मेडिकल टीमों ने आठ सदस्यों की पहचान की है जो करीबी संपर्क में थे।’
केएल राहुल ने बताया, टेस्ट टीम से बाहर निकाले जाने के बाद क्या कुछ किया
बता दें कि इस दौरे पर भारत 20 सदस्यीय टीम और चार स्टैंडबाय नेट बॉलर लेकर आया है। सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होने हैं। अब बुधवार और गुरुवार को लगातार दो मैच होंगे। भारत ने पहला टी-20 38 रन से जीता था। यह समझ से परे है कि पिछले एक महीने से कड़े बायो बबल में रह रहे कृणाल पॉजिटिव कैसे हो गए। इससे पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव की रवानगी पर भी असर पड़ सकता है, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है।