
ब्यावरा/राजगढ़ :– एसडीओपी श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अवैध शस्त्र धारियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में दिनांक 07.10.2021 को थाने पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पॉलिथीन के झोले में हाथ के बने हुए दो देशी कट्टे बाजार में बेचने के उद्देश्य से घूम रहा है, सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर रवाना की गई, टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबिर के इशारे पर उक्त व्यक्ति को पहचाना एवं घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश सिलावट उम्र 19 साल निवासी गौशाला के पास नरसिंहगढ़ का होना बताया जिसके झोले की तलाशी लेने पर दो हाथ के बने हुए देशी कट्टे व तीन जिंदा कारतूस रखे होना पाए गए । आकाश सिलावट से पूछताछ कर मेमोरेंडम लिया गया जिसमें बताया कि मैं अपने दोस्त विवेक ओझा उर्फ छोटू निवासी नरसिंहगढ़ , आलम मोहम्मद निवासी नरसिंहगढ़ तथा संदीप रैकवार निवासी नरसिंहगढ़ से खरीद कर बेचने के उद्देश्य से ब्यावरा में घूमना बताया, बाद आरोपी आकाश सिलावट के कब्जे से दो देशी कट्टे व तीन जिंदा कारतूस कीमती 20000 रुपये के जप्त कर आरोपी को हमराह लेकर नरसिंहगढ़ पहुंचे, आरोपी आकाश सिलावट के बताए अनुसार आरोपियों की तलाश की गई जो नरसिंहगढ़ के रामकुंड में कुएं के पास बैठे मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपने नाम विवेक ओझा उर्फ छोटू निवासी सूरजपोल के पास नरसिंहगढ़ , आलम मोहम्मद निवासी रामकुंड नरसिंहगढ़ तथा संदीप रैकवार निवासी बलवटपुरा थाना नरसिंहगढ़ का होना बताये । पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए , बाद चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपियों से पूछताछ जारी है ।
