जिला एवं जनपद पंचायत के 506 मतदान केन्द्रों के लिए ई.व्ही.एम. का प्रथम रेण्डमाईजेसन किया गया

Spread the love


राजगढ़/ब्यावरा:–कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित की उपस्थिति में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 अंतर्गत जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन हेतु 506 मतदान केन्द्रों के लिए ई.व्ही.एम. का प्रथम रेण्डमाईजेसन किया गया। इसमें राजगढ़ एवं ब्यावरा जनपद के क्रमषः 257 एवं 249 कुल 506 मतदान केन्द्र शामिल है।
इस अवसर पर त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2021 हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री मदनलाल कौरव सहित अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

राजगढ़ ब्यावरा