
*चौकीदार को हाथ पैर बांधकर कट्टे की नोक पर बना रखा था बंधक*
ब्यावरा/राजगढ़:– शहर के बीचो बीच मुख्य मार्ग एबी रोड पर मंगल इंटरप्राइजेज पर तीन और चार फरवरी की रात को अज्ञात छै नकाबपोश चोरो द्वारा शटर का ताला तोड़ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घुसे थे मगर परिवार की सूझ भुझ और जागने के कारण एवं पुलिस की गस्त के चलते चोर बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सके सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड के अनुसार चौकीदार के हाथ पैर बांधकर उसे कट्टे की नोक पर बंधक बना लिया बाकी अन्य चोरों ने घर अंदर घुस कर किसी बड़ी डकैती करने का प्रयास किया मगर वह सफल नहीं हो पाए और मात्र ऑफिस में रखें ₹35000 लेकर फरार हो गए इसकी रिपोर्ट ब्यावरा सिटी थाने में दर्ज कराई घटना के बाद एडिशनल एसपी कामना प्रसाद पुलिस बल कै साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने डॉग स्क्वाड फिंगर एक्सपर्ट की मदद से कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है
दुकान संचालक नीरज अग्रवाल ने बताया कि छह नकाबपोश हथियारों से लैस थे उन्होंने चौकीदार को हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया था और मेरे बड़े भाई मनोज अग्रवाल के जागने पर चिल्लाने पर वह छै आरोपी बड़ी मुश्किल से वहां से भागे और बताया कि वहां गल्ले में रखे ₹35000 लेकर भाग गए
