राजगढ़ 08 मार्च,2021
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने लम्बित पत्रों की समीक्षा बैठक में सभी लम्बित पत्रों को समय सीमा में निबटाने तथा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को समय पर पूरा करने के निर्देष दिए। बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री केदार सिंह, अपर कलेक्टर श्री कमल चन्द्र नागर, संयुक्त कलेक्टर श्री रामाधार सिंह अग्निवंषी, श्री प्रताप सिंह चौहान, एस.डी.एम. सुश्री पल्लवी वैद्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रोषनी वर्धमान, श्री संदीप अष्ठाना तथा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एस.डी.एम, सी.ई.ओ. जनपद, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि जुडे रहे।
कलेक्टर ने निर्देष दिए कि 12 मार्च को नगर उदय अभियान चलेगा जिसमें नगरीय क्षेत्र में चल रहे सभी निर्माण कार्यो की शुरूआत करें। इस कार्य में एस.डी.एम. विषेष रूचि लेकर कराएं। कलेक्टर ने जर्जर भवनों में रह रहे नागरिकों को बेदखल कर उन भवनों को गिराने के निर्देष दिए। उन्होने भू माफिया पर की गई कार्यवाही, माइमिंग द्वारा रेत माफिया और आबकारी द्वारा शराब माफिया पर की गई कार्यवाही चिट फण्डियों की रिपोर्ट देने को कहा।
कलेक्टर ने स्थानीय निर्वाचन के सभी एस.डी.एम. तहसीलदार को तैयार रहने के निर्देष दिए। उन्होने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर नगरीय निर्वाचन के लिए तत्पर हो जाये।